Gwalior crime: मध्य प्रदेश में आए दिन कई घटनाएं हो रही है… जिसको लेकर प्रशासन पर सवाल खड़े होते है… इसी कड़ी में ग्वालियर जिले में बदमाशों ने एक कांस्टेबल के सीने में गोली मार दी है। खून से लथपथ कांस्टेबल सड़क पर मदद मांग रहा था। तभी पूर्व विधायक पहुंच गए।

क्या है पूरा मामला?
दरहसल… ग्वालियर में घाटीगांव हाईवे पर बाइक सवार आरक्षक प्रमोद त्यागी पर चार बदमाशों ने हमला कर उन्हें गोली मार दी और लूटपाट की। प्रमोद, जो इंदौर के राजेंद्र नगर थाने में तैनात हैं और ग्राम बदरपुरा जौरा, मुरैना के निवासी हैं… वो अपने बीमार पिता को देखने के लिए इंदौर से ग्वालियर की ओर बाइक से आ रहे थे… इस दौरान घाटीगांव इलाके में पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाने के बाद जैसे ही वे आगे बढ़े, बदमाशों ने उनका पीछा किया…
सड़क पर खड़े होकर मदद के लिए चिल्ला रहा था
Gwalior crime: घायलों ने मौका पाकर प्रमोद को पकड़ लिया.. और लूटने की कोशिश की… प्रमोद के विरोध करने पर बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। इस हमले में प्रमोद की हालत गंभीर बताई जा रही है। बदमाशों ने मोबाइल, नगदी लगभग 30 हजार रुपए और बाइक लूटकर मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में प्रमोद सड़क पर खड़े होकर मदद के लिए चिल्ला रहे थे..
जांच शुरू कर दी गई…
इसी दौरान पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार जो शिवपुरी से ग्वालियर की तरफ आ रहे थे, ने प्रमोद को घायल अवस्था में देखा… उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी में बैठाकर प्रमोद को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज शुरू हो गया… इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस और एसएसपी धर्मवीर सिंह को दी गई… घटनास्थल का मुआयना करने के लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है..
Gwalior crime: पुलिस ने तुरंत कर दी नाकाबंदी
घटना के बाद घाटीगांव हाईवे पर पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कर दी है… रास्तों पर वाहनों की जांच शुरू कर दी गई है ताकि उपद्रवी बदमाशों को जल्द पकड़ा जा सके… ग्वालियर के पुलिस अधिकारियों और डीआईजी अमित सांघी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी बदमाशों की तलाश में पुलिस पूरी ताकत झोंक रही है…
अलर्ट मोड पर प्रशासन!
यह घटना ग्वालियर में कानून व्यवस्था के लिए चुनौती के रूप में सामने आई है, वहीं पूर्व विधायक ने घायल आरक्षक की त्वरित मदद कर मानवता का परिचय दिया है… पुलिस अब आरोपी बदमाशों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है ताकि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सके…
