डबरा के रहने वाले अवतार रावत की घर से चोरी हुई स्कॉर्पियो कार और अन्य स्थानों से चोरी किया गया 6 तोला सोना जप्त किया था. इन आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह पुलिस आरक्षक रवि जाटव के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे.
आरोपी निकला सिपाही
आरोपी रवि जाटव ग्वालियर का रहने वाला है और राजगढ़ के कालीपीठ में पदस्थ था। मंगलवार को पुलिस ने उसे कालीपीठ से ही गिरफ्तार कर दो दिन की रिमांड पर लिया है। रवि पर चोरी की गाड़ी ले जाने और नंबर प्लेट छिपाने के आरोप हैं। रवि की 2018 में पुलिस में नौकरी लगी थी। वह राजगढ़, ब्यावरा और गुना जिले में ही पदस्थ रहा है।
11 जुलाई को गाड़ी की थी चोरी
11 जुलाई की रात डबरा की शुगर मिल कॉलोनी के रहने वाले अवतार रावत की स्कॉर्पियो चोरी हो गई थी। श्याम विहार कॉलोनी में सियाराम बघेल के घर से सोने-चांदी के जेवर और नकदी भी चोरी हुए। इसके अलावा जंगीपुरा और एक अन्य जगह पर भी गैंग ने चोरी की कोशिश की। इसी के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी।
सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान
सीसीटीवी फुटेज से हुआ मामले का खुलासा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्कॉर्पियो की लोकेशन ट्रेस की। जांच में पता चला कि गैंग में कॉन्स्टेबल रवि जाटव भी शामिल है। डबरा पुलिस ने रवि को उसके सरकारी क्वार्टर से गिरफ्तार किया। कमरे में उसका साथी बॉबी बाथम भी था, उसे भी पुलिस पकड़कर ले आई।लोगों की गैंग मिलकर करती थी चोरी रवि जाटव और उसके पांच साथियों ने मिलकर एक गैंग बनाई थी। गैंग ने डबरा में इटावा होटल के पास कॉलोनी में कमरा लिया था। ये लोग रेकी कर घरों की जानकारी जुटाते थे। इसके बाद रात में वारदात करते।
पीछा किया स्कॉर्पियों छोड़कर भागे
पुलिस ने पीछा किया तो स्कॉर्पियो छोड़कर भागे पुलिस ने स्कॉर्पियों की लोकेशन के हिसाब से पीछा शुरू किया। इस पर आरोपी स्कॉर्पियो को पनिहार के जंगल में छोड़कर भाग गए। रवि जिस वेगनआर कार से डबरा आया था। वही कार जंगल पहुंची और सभी को लेकर राजगढ़ आई।डबरा टीआई यशवंत गोयल, करहिया टीआई देवेंद्र लोधी और हेड कॉन्स्टेबल रामबरन लोधी ने ग्वालियर से शिवपुरी तक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। एक पेट्रोल पंप पर स्कॉर्पियो दिखी, इससे रवि की पहचान हो गई। इसके बाद वीरेंद्र, मनोज, अरविंद और एक सर्राफा व्यापारी को भी पकड़ा गया, जिन्होंने चोरी का सामान खरीदा था।
सिपाही का भाई पहेल से जेल में बंद
रवि का लूटेरा भाई पहले से जेल में रवि जाटव ने चोर गैंग 3 साल पहले बनाई थी। उसका भाई राहुल उर्फ गुठली जाटव प्रोफेशनल लुटेरा है। फिलहाल वह उज्जैन में व्यापारी से 18 लाख रुपए की लूट के मामले में जेल में बंद है। राहुल ने जेल में लोगों को बताया कि उसका भाई रवि पुलिस में है। वह जमानत और बाकी कानूनी कामों में मदद करता है।गैंग में 20 सदस्य, सभी आपस में रिश्तेदार डबरा टीआई यशवंत गोयल ने बताया, चोर गैंग अब तक उज्जैन, ग्वालियर, मुरैना, शिवपुरी, दतिया, भिंड जिलों में वारदातों को अंजाम दे चुकी है। गैंग में लगभग 20 सदस्य हैं। अधिकांश लोग आपस में रिश्तेदार हैं। कोई किसी का भतीजा है तो कोई किसी का फूफा।
