किडनैपर्स पर 30 हजार का इनाम

Gwalior Child Kidnapping: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 6 साल के बच्चे का अपहरण हो गया। बच्चा, मां के साथ स्कूल बस का इंतजार कर रहा था। तभी बाइक पर दो बदमाश पीछे से आए और महिला की आखों में मिर्ची झोंक दी। इसके बाद बच्चे को उठाकर ले गए।
मां की आंखों में मिर्ची झोंककर बच्चे का अपहरण

घटना मुरार थाना क्षेत्र की सीपी कॉलोनी में जैन मंदिर के सामने की है। जानकारी के अनुसार, शिवाय अपनी मां आरती गुप्ता के साथ स्कूल बस पकड़ने के लिए सुबह 8 बजे घर से निकाला था। सात नंबर चौराहे पर बदमाशों ने अपहरण की वारदात को अंजाम दिया है. इस पॉश इलाके मे महिला अपने बेटे को स्कूटी से स्कूल छोड़ने जा रही थी. तभी पीछे से बाइक सवार बदमाश पहुंचे. बदमाशों ने महिला की आंखों में मिर्च झोंक कर बच्चे का अपहरण कर लिया और बाइक पर बैठाकर फरार हो गए.
घटना का CCTV आया सामने
दिनदहाड़े अपहरण सूचना मिलते ही मौके पर सपी धर्मवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है. वहीं, जिले की सभी सीमाएं सील करने के आदेश दिए गए हैं.
ReadMore:- Mp cm ghoshna: एमपी के मुखिया ने किया बड़ा ऐलान, अंगदान और देहदान करने वालों को मिलेगा राजकीय सम्मान
घटना के विरोध में बाजार बंद
घटना के विरोध में आज बाजार बंद घटना के विरोध में व्यापारियों ने मुरार बाजार बंद की घोषणा की है। व्यापारियों का कहना है कि पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई कर परिणाम देने चाहिए। नहीं तो हम व्यापारी आगे के कदम उठाएंगे।व्यापारी राहुल गोयल ने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था खराब हो चुकी है। आम आदमी सुरक्षित नहीं है। शहर में दो दिन के अंदर दूसरी बड़ी घटना हुई है। हमें अभी बच्चे को लेकर किसी तरह का संपर्क नहीं किया गया है। अगर मामले में जल्दी कार्रवाई नहीं हुई तो हम अनशन पर बैठेंगे।
