ग्वालियर-चंबल अंचल में मौसम ने अचानक करवट ली है. कई जिलों में तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने जनजीवन को प्रभावित किया है और खेतों में खड़ी रबी फसलों को लेकर किसानों की चिंता बढ़ा दी है.
गुना, शिवपुरी, भिंड, मुरैना और श्योपुर सबसे ज्यादा प्रभावित
रातभर हुई बारिश और ओलावृष्टि का असर गुना, शिवपुरी, भिंड, मुरैना और श्योपुर जिलों में साफ दिखाई दिया। कई इलाकों में खेतों में पानी भर गया, वहीं ओलों की मार से फसलें झुक गईं। मौसम विभाग का कहना है कि आज भी इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है, जिससे किसानों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
श्योपुर में सबसे ज्यादा नुकसान
श्योपुर जिले और आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही घने बादल छाए रहे। कुछ ही देर में तेज बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई। सड़कों पर पानी बहने लगा और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. रुक-रुककर हो रही बारिश के बीच अचानक पड़े ओलों ने खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाया।
जाने किन फसलों को नुकसान
ओलावृष्टि के कारण गेहूं, सरसों, चना सहित अन्य रबी फसलों को नुकसान होने की खबरें सामने आ रही हैं। कई गांवों से फसल के झुकने और टूटने की जानकारी मिली है। किसानों को डर है कि अगर मौसम इसी तरह बना रहा, तो महीनों की मेहनत पर पानी फिर सकता है।
मुरैना में सरसों की फसल पर सबसे ज्यादा मार
मुरैना जिले में मंगलवार शाम मौसम अचानक बिगड़ गया। कैलारस शहर और आसपास के इलाकों में तेज बारिश के साथ जमकर ओले गिरे। इससे सरसों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। ओलों की वजह से फलियां टूट गईं और फसल जमीन पर गिर गई। कई किसानों ने प्रशासन को फसल खराब होने की सूचना देने की तैयारी शुरू कर दी है।
भिंड, गुना और अशोकनगर में भी दिखा असर
भिंड, गुना और अशोकनगर जिलों में भी कई स्थानों पर ओलावृष्टि दर्ज की गई है। देर रात तेज हवा के साथ हुई बारिश से खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई।
अशोकनगर की बहादुरपुर तहसील में फसलें प्रभावित
अशोकनगर जिले की बहादुरपुर तहसील में भारी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं। शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में अचानक बदले मौसम ने किसानों को नुकसान का अंदेशा बढ़ा दिया है।
किसान को सरकार से आस
लगातार बदलते मौसम के बीच अब किसानों की नजर मौसम विभाग की अगली चेतावनी और प्रशासन की ओर से होने वाले फसल नुकसान के सर्वे पर टिकी है।
