14 दिन बाद पुलिस ने किया बरामद
gwalior boy missing: ग्वालियर के मुरार इलाके का एक 14 साल का किशोर माता-पिता की डांट से आहत होकर घर से निकल गया। घटना 8 अक्टूबर की है, जब वह अपने माता-पिता के साथ मंदिर गया था। लगभग 14 दिनों तक वह परिवार से दूर रहा और आखिरकार मुंबई में मिला।
gwalior boy missing: माता-पिता के साथ मंदिर गया था, वहीं से भागा
किशोर अपने माता-पिता के साथ महाराजपुरा के जहांगीरपुर स्थित शिव-पार्वती मंदिर में पूजा करने गया था। इसी दौरान किसी बात पर उसे डांट पड़ी, जिससे वह आहत होकर चुपचाप वहां से निकल गया और किसी को कुछ नहीं बताया।
मुरैना से ट्रेन पकड़ ली
मंदिर से बाहर निकलकर किशोर पैदल मुख्य सड़क तक पहुंचा। वहां से एक बस लेकर मुरैना रेलवे स्टेशन गया। मुरैना से उसने पंजाब मेल ट्रेन पकड़ी और बिना टिकट यात्रा करता हुआ मुंबई पहुंच गया।
नींद खुली तो खुद को पाया बॉम्बे सेंट्रल स्टेशन पर
ट्रेन में चढ़ने के बाद किशोर को कब नींद आ गई, उसे पता ही नहीं चला। जब वह जागा, तब ट्रेन बॉम्बे सेंट्रल स्टेशन पर पहुंच चुकी थी। उसके बाद वह अकेला ही मुंबई की सड़कों पर घूमने लगा।
परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई
इधर, जब परिजन ने किशोर को मंदिर से लापता पाया, तो तुरंत महाराजपुरा थाने में सूचना दी। पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए अपहरण की धाराओं में केस दर्ज किया और खोजबीन शुरू की।
मोबाइल लोकेशन से मिली जानकारी
पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र सिंह सिकरवार के निर्देशन में महाराजपुरा थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह यादव और बेहटा चौकी प्रभारी एसआई क्षमा राजौरिया को किशोर की तलाश की जिम्मेदारी दी गई। मोबाइल लोकेशन के आधार पर दो दिन पहले उसकी लोकेशन मुम्बई में मिली, जिसके बाद सोमवार रात पुलिस टीम ने उसे गेटवे ऑफ इंडिया के पास से सकुशल बरामद कर लिया।
Read More:- जिंदगी में होना है सफल तो घर के वास्तु में करें छोटा सा बदलाव
