Gwalior Blast News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सात मंजिला इमारत के एक फ्लैट में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होने से फ्लैट की दीवार गिर गई। इस हादसे में एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए। धमाका इतना तेज था कि पूरी बिल्डिंग में दरारें आ गईं, और दो लिफ्ट टूट कर नीचे आ गिरीं। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, और घायलों को अस्पताल भिजवाया।
बता दे कि, धमाका भिंड रोड स्थित लेगेसी अपार्टमेंट की पहली मंजिल के फ्लैट नंबर L-7 में रात करीब दो बजे हुआ। फ्लैट रंजना जाट का बताया जा रहा है। ब्लास्ट के वक्त रंजना और अनिल फ्लैट में ही थे। दोनों गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
Read More: Bhopal Knife Stabbing Case: नमाज पढ़कर लौट रहे युवक की चाकू मारकर हत्या
7वें फ्लोर पर दूसरे फ्लैट में रहती है रंजना
लेगेसी अपार्टमेंट में रंजना और उनके पति के नाम पर 2 फ्लैट हैं। वे इसी बिल्डिंग में 7वें फ्लोर पर रहते हैं। फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है कि यह ब्लास्ट किस वजह से हुआ।
Gwalior Blast News: सोमवार को ही खाली हुआ था फ्लैट
बिल्डिंग में रहने वाले लोगों का कहना है कि इस फ्लैट में दो लड़कियां रहती थीं। जो एक दिन पहले ही फ्लैट खाली करके गई हैं। लड़कियां बिल्डिंग में रहने वालों से ज्यादा बात नहीं करती थीं।
एक्सप्लोसिव की स्मैल आई
Gwalior Blast News: वहीं पड़ोसी ने कहा कि हम सो रहे थे। अचानक ब्लास्ट की आवाज से नींद खुली। यहां आकर देखा तो एक्सप्लोसिव की स्मैल आ रही थी। आग से झुलसा एक व्यक्ति नीचे जा रहा था। उसके कपड़े और बाल भी जले हुए थे।
