Gwalior Biggest Cyber Fraud : संत को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 2.52 करोड़ रुपए
Gwalior Biggest Cyber Fraud : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में अबतक की सबसे बड़ी साइबर ठगी का मामला सामने आया है.साइबरी ठगी का शिकार कोई बिजनेस मैन या सरकारी अधिकारी नहीं बल्कि एक संत हुआ है.जिनका नाम है सुप्रिदिप्तानंद जी जिनके साथ 2.52 करोड़ रुपये का साइबर फ्रॉड हुआ है. जालसाजों ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के झूठे आरोप में 26 दिनों तक डिजिटल गिरफ़्तार रखा.
संत से 2.52 करोड़ रुपये का साइबर फ्रॉड
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रामकृष्ण आश्रम के स्वामी सुप्रिदिप्तानंद के साथ साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है. जालसाजों ने मनी लॉन्डरिंग का आरोप लगाकर उन्हें 26 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट रखा और इस दौरान उनके खाते से दो करोड़ 52 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए. संदेह होने पर महंत स्वामी सुप्रिदिप्तानंद ने पुलिस में शिकायत दी है.
26 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट रखा
महंत ने बताया है कि उन्हें 17 मार्च को एक फोन आया था. फोन करने वाले ने खुद को महाराष्ट्र में नासिक पुलिस का अफसर बताया और कहा कि उन्होंने मनी लॉन्डरिंग के आरोपी के साथ करोड़ों रुपए का लेनदेन किया है. उन्होंने मना किया तो आरोपी ने उन्हें वीडियो कॉल किया. इस दौरान फोन की स्क्रीन पर थाने का दृष्य दिखा. इसमें नासिक पुलिस का बोर्ड और पुलिस यूनिफॉर्म में बैठे युवक बात करते नजर आए.
पैसा वापस करने का दिया झांसा
जालसाजों ने उन्हें धमकाते हुए घर परिवार और परिचितों से बात नहीं करने को कहा और 26 दिनों तक लगातार उन्हें निगरानी में रखा. जालसाज उनसे हर एक घंटे पर उनकी लोकेशन लेते और डराते धमकाते थे. इस दौरान जालसाजों ने उनके बैंक खाते से 2 करोड़ 52 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए. इसके लिए उन्हें भरोसा दिया था कि जांच पूरी होने के बाद 14 अप्रैल को यह रकम उन्हें वापस कर दी जाएगी.
MP का सबसे बड़ा मामला
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक डिजिटल अरेस्ट का यह मामला मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मामला है. पुलिस ने जालसाजों के सभी बैंक एकाउंट सीज करा दिए हैं. वहीं मोबाइल नंबर के आधार पर उन्हें ट्रैस करने की कोशिश की जा रही है.
Click this:- Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
Read More :- MANDSAUR:सीएम मोहन यादव ने इंद्रदेव को मनाया
Watch Now:- दिल्ली : लोगों से भरी मेट्रो में भजन करने लगीं महिलाएं | Delhimetro | Delhinews
