Gwalior Big News Update: स्मार्ट सिटी ग्वालियर में नगर निगम की लापरवाही से एक घर का चिराग बुझ गया। नगर निगम ने सीवर के लिए बीच सड़क पर खुदाई कराई. देर रात अंधेरे में एक्टिवा सवार दो दोस्त गाड़ी समेत अचानक सामने आए गड्ढे में गिर गए। जिसमें गाड़ी चला रहे युवक की मौत हो गई है, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल है।
Contents
दोस्त ने दी खबर
पीछे आ रहे साथी ने हादसा देखा तत्काल पुलिस व परिजन को सूचना दी। मृतक नगर निगम MIC का सदस्य शकील मंसूरी का भांजा है। डेढ़ साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। मृतक के एक 3 महीने का बच्चा भी है। इस घटना से एक बार फिर सड़कों पर लापरवाही से खोदे गए गड्ढे जानलेवा साबित हुए हैं।
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
Gwalior Big News Update: डेढ़ साल पहले हुई थी शादी
माधौगंज लक्कड़खाना निवासी 26 वर्षीय शाहिद पुत्र इकबाल आफरीदी पेशे से कारपेंटर है। शाहिद के मामा सकील मंसूरी नगर निगम में महापौर की एमआईसी में सदस्य हैं। उनका भांजा शाहिद अपने साथी मोहसिन खान व बादशाह उर्फ शाहरूख खान के साथ फर्नीचर का काम पूरा करने के बाद रात सागरताल से घर लौट रहे थे।
Read More- Crime News In Hindi: पोर्न की लत में नाबालिग भाई ने कर दी इतनी बड़ी वारदात
सड़क पर स्ट्रीट लाइट बंद थीं
सड़क पर स्ट्रीट लाइट बंद थीं। अभी वह आनंद नगर-दामोदर बाग कॉलोनी के पास मुस्कान वाटिका के सामने पहुंचे थे कि अचानक सामने आया सीवर लाइन का गड्ढा अंधेरे के कारण नहीं दिखा। शाहिद की एक्टिवा समेत उसमें जा गिरा। हादसे में शाहिद और मोहसिन सिर के बल गिरे। पीछे आ रहे शाहरूख ने हादसा देखा। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी और परिजन को बताया।
Gwalior Big News Update: सड़क पर स्ट्रीट लाइट बंद थीं
यह गड्ढा नगर निगम ने सीवर के लिए खुदवाया था, लेकिन न तो बाहर संकेतक लगाया न ही हादसा रोकने के इंतजाम थे। साथ ही, वहां लगी स्मार्ट सिटी की स्ट्रीट लाइट भी बंद थी। जिस कारण यह हादसा हुआ है। आए दिन शहर में लापरवाही से खुदे गड्ढे लोगों की जान को खतरे में डाल रहे हैं।
सड़क पर स्ट्रीट लाइट बंद थीं
एमआईसी सदस्य व मृतक शाहिद के मामा सकील मंसूर का कहना है कि यह नगर निगम की लापरवाही है। इस तरह गड्ढा खुला छोड़ना गलत है। बीच सड़क पर कोई काम किया जा रहा है तो 100 मीटर दूर से ही संकेतक लगाए जाने चाहिए। जिससे हादसों को रोका जा सके। उनकी लापरवाही से एक घर का चिराग बुझ गया।