मामूली विवाद से शुरू हुई बात, गोलीबारी पर खत्म
gwalior gurjar dispute: घटना रात करीब 10:30 बजे की है, जब एक युवक ने खुद को ‘भोला गुर्जर’ बताते हुए स्कूटी हटाने की कहासुनी के बाद पिस्टल निकालकर हवा में लगातार 5 गोलियां चला दीं। वारदात के समय बाजार में काफी चहल-पहल थी, जिससे अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।
gwalior gurjar dispute: “मैं तो बस फल लेने रुका था”
गोला का मंदिर क्षेत्र के नारायण विहार कॉलोनी निवासी छात्र अर्पित शर्मा ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी।अर्पित ने बताया कि वह अपने दोस्त के बीमार बेटे को देखने बिड़ला अस्पताल गया था। लौटते समय उसने पिंटो पार्क मार्केट में फल लेने के लिए स्कूटी रोकी। तभी बिना नंबर की सफेद कार से एक युवक आया और स्कूटी हटाने को कहा।
Read More: जिंदगी में होना है सफल तो घर के वास्तु में करें
gwalior gurjar dispute: स्कूटी हटाने की बात पर भड़का आरोपी, बोला
जब अर्पित ने कहा कि स्कूटी साइड में खड़ी है, तो युवक उग्र हो गया और खुद को ‘भोला गुर्जर’ बताते हुए कार से उतरा।उसने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और इसके बाद पिस्टल निकालकर हवा में 5 फायर कर दिए।गोलीबारी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
gwalior gurjar dispute: बाजार में मची भगदड़, छात्र भागकर पहुंचा घर
घटना के दौरान मौजूद लोग गोली की आवाज सुनते ही इधर-उधर भागने लगे।
कुछ दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके भागे, तो कुछ ग्राहक वहीं छिप गए। अर्पित खुद भी डर के मारे मौके से भाग निकला और सीधे अपने घर पहुंचा।उसने घटना के बारे में परिजनों को बताया, जिन्होंने उसे समझा-बुझाकर थाने ले जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
Read More:- क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी सुबह की शुरुआत कैसी होनी चाहिए?
पुलिस ने दर्ज किया केस, CCTV फुटेज खंगालने में जुटी
gwalior gurjar dispute: गोला का मंदिर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी हरेन्द्र शर्मा के अनुसार, घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज निकाली जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Read More:- Best life changing habits: ज़िंदगी को आसान बनाने वाले 5 छोटे बदलाव जो आपकी सोच ही बदल देंगे.
