Gwalior Bandhan Bank Manager Digital Arrest Scam : ठेले वाले के अकाउंट से 30 लाख का ट्रांजेक्शन
Gwalior Bandhan Bank Manager Digital Arrest Scam : ग्वालियर में अब तक की सबसे बड़ी डिजिटल ठगी का खुलासा हुआ है। उज्जैन के नागदा में बंधन बैंक के अफसर और कर्मचारियों ने फर्जी बैंक अकाउंट बनाए, जिनका इस्तेमाल ऑनलाइन ठगों ने धोखाधड़ी के लिए किया।
शिकंजे में 6 आरोपी
बैंक कर्मचारियों ने जरूरतमंद लोगों को 1 हजार रुपए का लालच देकर उनके नाम पर अकाउंट खुलवाया और पासबुक व एटीएम कार्ड अपने पास रखे। ग्वालियर पुलिस ने इस मामले में छापेमारी कर नागदा, उज्जैन और रतलाम से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।2.53 करोड़ की ठगी के 10 लाख रुपए एक सब्जी वाले के खाते में आए थे। जांच में तीन और संदिग्ध खातों से करोड़ों रुपए के लेन-देन का पता चला है। यह मामला रामकृष्ण मिशन आश्रम से जुड़ा है। पिछले 5 महीनों में ग्वालियर और उज्जैन से मिलाकर ₹3.24 करोड़ की ठगी हुई है।
ठेले वालों के खाते से लाखों का ट्रांजेक्शन
सब्जी के ठेले वाले के खाते में लाखों का लेनदेन ग्वालियर की डिजिटल अरेस्ट ठगी में ट्रांसफर हुए 10 लाख रुपए नागदा की बंधन बैंक शाखा में एक खाते में जमा हुए थे। जब पुलिस ने इस खाते के असली होल्डर तक पहुंची, तो चौंकाने वाली बात सामने आई।खाता एक सब्जी का ठेला लगाने वाले राहुल काहर के नाम पर खोला गया था, जो हर महीने 1 हजार किराया लेता था। राहुल के पास न तो पासबुक थी, न ही एटीएम कार्ड। दोनों चीजें बैंक के असिस्टेंट मैनेजर और महिला कैशियर के पास थीं।
3 महीने में 30 लाख का लेन-देन
इस खाते से 3 महीनों में करीब 30 लाख का लेन-देन जनवरी 2025 में, राहुल के नाम पर बंधन बैंक में यह खाता खोला गया था। इस खाते से तीन महीनों में करीब 30 लाख रुपए का लेन-देन हुआ। बैंक की जांच में
गिरफ्तार 6 लोगों को लेकर ग्वालियर पहुंची पुलिस बंधन बैंक की इस शाखा से जुड़े मामले में पुलिस ने असिस्टेंट मैनेजर, महिला कैशियर, अकाउंट होल्डर और चेक से पैसा निकालने वाले व्यक्ति समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी को ग्वालियर लाया गया है। जिनमें राहुल कहार, तुषार गोमे, किशोर विनाज्ञ, शुभम सिंह राठौर, रतलाम के विश्वजीत बर्मन और उज्जैन की बंधक बैंक की महिला कैशियर काजल जायसवाल शामिल हैं। पुलिस को आशंका है कि इस गिरोह से पूछताछ में साइबर ठगी के राष्ट्रीय नेटवर्क का बड़ा खुलासा हो सकता है।
Read More:-Barwani wedding: बड़वानी में परंपरा को संजोने की मिसाल,बैलगाड़ी से आई अनोखी बारात
Click this:- Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
Watch Now:- Nation Mirror Exclusive: ग्राउंड जीरो पर पहुंचा Nation Mirror
