GURU GOBIND SINGH JI: संपूर्णानगर कस्बे के श्रीगुरु सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का पावन प्रकाश पर्व मनाया गया. इस अवसर पर विशेष दीवान सजाए गए.इसमें कीर्तन के माध्यम से गुरु महाराज के जीवन और उनके बलिदान पर प्रकाश डाला गया.

रात 8 बजे श्री अखंड पाठ साहिब के भोग पड़ा
इस प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 5 बजे सजे दीवान के साथ हुआ. रात 8 बजे श्री अखंड पाठ साहिब के भोग पड़ा.
इसके बाद सामूहिक अरदास कर विश्व शांति और सरबत के भले की कामना की गई. बता दें की भाई हरजीत सिंह ने गुरुमत विचारों द्वारा संगत को निहाल करते हुए गुरु गोबिंद सिंह के दिखाए मार्ग पर चलने और उनके सिद्धांतों को आत्मसात करने की अपील की.
GURU GOBIND SINGH JI: बड़ी संख्या में सिख संगत और स्थानीय श्रद्धालुओं ने लंगर खाया
जिसके बाद दोपहर 2 बजे से गुरु का अटूट लंगर प्रारंभ हुआ, जो देर शाम तक चलता रहा. सेवा, प्रेम और भाईचारे की भावना के साथ बड़ी संख्या में सिख संगत और स्थानीय श्रद्धालुओं ने लंगर खाया.
सचिव सरदार दर्शन सिंह गिल, गनदीप सिंह बग्गा रहे
कार्यक्रम के दौरान गुरुद्वारा साहिब की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारी प्रधान सरदार परमिंदर सिंह, हरजीत सिंह जुनेजा, सुरेंद्रपाल सिंह, सिमरप्रीत सिंह, दर्शन सिंह बग्गा, सचिव सरदार दर्शन सिंह गिल, गनदीप सिंह बग्गा रहे.
READ MORE:वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2026, दावोस में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे सहभागिता
