![guna news](https://i0.wp.com/nationmirror.com/wp-content/uploads/2025/01/guna-news.jpg?fit=1024%2C576&ssl=1)
Guna News: In Guna district of Madhya Pradesh, the Forest Department has taken the biggest anti-encroachment action so far.
900 बीघा वन भूमि को कराया,अतिक्रमण मुक्त
Guna News:मध्य प्रदेश के गुना जिले में वन विभाग ने अब तक की सबसे बड़ी अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई को की है,आपकाे बता दें की वन विभाग ने राजस्व और पुलिस के सहयोग से बीनागंज वन परिक्षेत्र के खेड़ी कमलपुर और देदला बीट इलाके में लगभग 900 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा लिया है,बताया जा रहा है, इस दौरान मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों के साथ ही राजस्थान से भी बुलडोजर मंगवाए गए और 600 अधिकारी-कर्मचारी मौके पर तैनात रहे।
![](https://i0.wp.com/nationmirror.com/wp-content/uploads/2025/01/guna-news-2.jpg?resize=640%2C360&ssl=1)
तीनों विभागों ने संयुक्त रूप से की कारवाई
Guna News:वन विभाग की तरफ से पता चला है की,कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह, एसपी संजीव कुमार सिन्हा और डीएफओ अक्षय राठौर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है.बताया जा रहा है की तीनों विभागों का संयुक्त अमला गुरुवार तड़के बीनागंज वन परिक्षेत्र के सह परिक्षेत्र चांचौड़ा और बीनागंज के खेड़ी कमलपुर और देदला बीट इलाके में कारवाई करने पहुंचे, यहां कक्ष क्रमांक आरएफ 21 और आरएफ 19 के आसपास लगभग 900 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरु कर दी गई थी।
250 से ज्यादा पुलिसकर्मीयाें ने कारवाई काे दिया अंजाम
![](https://i0.wp.com/nationmirror.com/wp-content/uploads/2025/01/guna-news-3.jpg?resize=640%2C333&ssl=1)
Guna News:आपकाे बता दें की बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने के लिए 250 से ज्यादा पुलिसकर्मी,वज्र वाहन, अग्निशमन वाहन, एम्बुलेंस,अश्रु गोले के दल, वन विभाग और राजस्व विभाग का अमला तैनात किया गया था,बताया जा रहा है की कुल मिलाकर 600 अधिकारी-कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। वहीं गुना, राजगढ़, ब्यावरा, सुठालिया, राघौगढ़ और राजस्थान के मनोहरथाना से 60 बुलडोजर भी मंगाए गए थे।
Maha Kumbh 2025: 10 देशों का डेलिगेशन पहुंचा महाकुंभ,चंदन लगाकर किया गया स्वागत