
GUNA NEWS: बोरवेल में गिरा 10 साल का बच्चा: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी...
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…
GUNA NEWS: गुना जिले के राघोगढ़ क्षेत्र में शनिवार को एक 10 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया। बच्चा पीपल्या गांव का निवासी सुमित मीणा है जो अपने खेत पर गया था। वह 25 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। घटना के बाद जब वह काफी देर तक घर वापस नहीं आया तो परिवार ने उसकी खोज शुरू की। बोरवेल के पास जाकर देखा तो बच्चे का सिर दिखाई दे रहा था। इसके बाद, ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

राघौगढ़ SDM मौके पर मौजूद
GUNA NEWS: सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। राघौगढ़ SDM विकास कुमार आनंद ने रेस्क्यू अभियान की निगरानी की। दो जेसीबी मशीनों की मदद से बोरवेल के पास खुदाई की जा रही है। SDM ने बताया कि बच्चे का सिर बोरवेल में दिखाई दे रहा है जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि बच्चा अधिक गहरे नहीं गिरा होगा।

GUNA NEWS: रेस्क्यू टीम पूरी तरह से बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास में जुटी हुई है।