
वीडियो में बोला-शादी करो, लेकिन दोनों को पहले ही मिलवा दो
Guna Narendra Rajak Suicide Video: टीवी सीरियल में अक्सर आपने सास बहु के बीच चिकचिक हमेशा देखी होगी.लेकिन अगर ये चिकचिक घर परिवार में हो तो तनाव की बड़ी वजह बन जाती है.ऐसा ही कुछ गुना में देखने को मिला जहां पत्नी और मां के बीच विवाद से परेशान एक युवक ने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया.मरने से पहले युवक ने एक वीडियो भी जारी किया.
पत्नी,मां के बीच झगड़े में युवक ने दी जान

मध्यप्रदेश के गुना में एक युवक ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। इससे पहले उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें वह कह रहा है कि पत्नी और मां के आपस में झगड़ने के कारण मैं सुसाइड कर रहा हूं। उसने यह कहा कि शादी करो, लेकिन पहले ही मां और होने वाली वाइफ को मिलवा दो।
Read More:- Ranveer Allahbadia : सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को पॉडकास्ट फिर से शुरू करने की अनुमति दी
वीडियो में कहा-मैं अब जीना नहीं चाहता मैं
युवक ने वीडियो में कहा-मैं अब जीना नहीं चाहता। मैं अपना जीवन यहीं समाप्त करना चाहता हूं। अपनी जिंदगी में बहुत परेशान हो चुका हूं। भाई शादी कर लो, लेकिन अपनी मम्मी और होने वाली वाइफ को पहले मिलवा दो। अगर उन दोनों की नहीं बनी, तो तुम्हे भी मेरे जैसे आत्महत्या करना पड़ेगा और जीवन में कोई रास्ता नहीं बचेगा।
दो साल पहले हुई थी शादी
Guna Narendra Rajak Suicide Video:- दो साल पहले हुई थी शादी बताया जा रहा है कि नरेंद्र अपनी मां और पत्नी के बीच चल रहे मतभेदों से बेहद परेशान था। दो साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। पारिवारिक झगड़े ने उसे इस हद तक तोड़ दिया कि उसने खुद की जीवन समाप्त करने का फैसला कर लिया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
Click this: लैटस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
