Guna Dau Ramveer Singh Kushwaha: गुना का कुख्यात बदमाश रामवीर सिंह कुशवाह उर्फ ‘दाऊ’ को अब गुना की चाचौड़ा जेल से हटाकर सेंट्रल जेल रीवा में शिफ्ट कर दिया गया है।
Guna Dau Ramveer Singh Kushwaha: जेल के अंदर से चलाता था गैंग
जेल के अंदर से ही गैंग चलाने और गवाहों को धमकाने के पुख्ता इंटेलिजेंस इनपुट मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया है।
Guna Dau Ramveer Singh Kushwaha: रामसिंह एसआई था
बता दें कि रामसिंह पुलिस विभाग में एसआई रह चुका है। आपराधिक कृत्यों की वजह से बर्खास्त कर दिया गया। यह उस समय भी चर्चा में आया था, जब फूलों से स्वागत के बाद इसकी गिरफ्तारी की गई थी। यह पारदी केस में दो साल से फरार था।
गुना एसपी अंकित सोनी के मुताबिक, विवेचना और साक्ष्य प्रभावित न हों, इसलिए भोपाल जेल मुख्यालय ने उसे रीवा शिफ्ट करने का फैसला किया। इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक, चाचौड़ा जेल में बंद रामवीर अपने खिलाफ चल रहे केस के फरियादियों, गवाहों और वकीलों पर दबाव बना रहा था।
Read More-CM Dr. Mohan Yadav gave the gift: खजुराहो में मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने दी बड़ी सौगात..
एक लाख रुपए का था इनाम, 3 साल रहा फरार
रामवीर पर नौकरी के दौरान वर्दी को दागदार करने सहित गुना जिले के तीन अलग-अलग थानों में हत्या, अपहरण, हत्या का प्रयास, सबूत मिटाने और धोखाधड़ी समेत 7 संगीन अपराध दर्ज हैं।
मर्डर केस में 3 साल फरार
हाईप्रोफाइल आत्माराम मर्डर केस में वह तीन साल फरार रहा। उस पर एक लाख का इनाम भी घोषित था।
करोड़ों की बेनामी संपत्ति का मालिक
सीआईडी जांच में खुलासा हुआ था कि शान-ओ-शौकत की लाइफ स्टाइल जीने वाले, महंगे कुत्ते पालने वाले और प्राइवेट गार्ड्स रखने वाले रामवीर के नाम पर दस्तावेजों में कोई खास संपत्ति नहीं है।
साक्ष्य प्रभावित न कर सके, इसलिए फैसला-एसपी
एसपी अंकित सोनी ने बताया कि “रामवीर कुशवाह यहीं पर रहा है। हमारी विवेचना प्रभावित न हो। साक्ष्य प्रभावित न कर सके, इसलिए जेल मुख्यालय भोपाल ने निर्णय लिया कि इसे रीवा जेल शिफ्ट किया जाए।” पुलिस ने रामवीर के गुर्गों और उसे संरक्षण देने वालों की लिस्ट भी तैयार कर ली है, जिन पर नजर रखी जा रही है।
