Contents
गुना में जूतों की माला पहनाई,औरतों के कपड़े पहनाए और फिर मुंडन कर गांव में घुमाया
हैरान कर देगी हैवानियत की वजह
Guna Crime: मध्यप्रदेश में एक बार फिर पेशाब कांड चर्चा में है.जहां गुना में एक युवक को उन्हीं के रिश्तेदारों ने तालीबानी सजा दी है। पहले युवक को किडनैप कर उसे तीन दिन तक बंदी बनाकर रखा, इसके बाद उसे जबरन पेशाब पिलाई, फिर जूतों की माला पहनाई और फिर मुंडन कर औरतों के कपडें पहनाकर गांव में घुमाया.
Read More: इंडिगो फ्लाइट में बम
Guna Crime: बंजारा समाज के लोगों ने किया किडनैप
Guna Crime: पूरा मामला गुना जिले का है.जहां युवक महेंद्र सिंह बंजारा के साथ उन्हीं के समाजजनों ने उसके साथ ये हैवानियत की घटना को अंजाम दिया. महेंद्र अपने खेत में काम कर रहा था, तभी गांव के निवासी गुमान सिंह, सोदान सिंह, ओकार सिंह, रमेश बंजारा सहित करीब एक दर्जन लोग जीप में बैठकर आए और उसे जबरन अपने साथ लेकर चले गए। उसका अपहरण करने के बाद उसके साथ मारपीट भी की गई। इसके बाद उसे पेशाब पिलाकर उसे पूरे गांव में घूमाया।
Guna Crime: ये था मामला
Guna Crime: दरअसल महेंद्र सिंह बंजारे के चाचा की लड़की की शादी रमेश से हुई थी। लेकिन जब उसने दूसरी औरत रख ली तो उनकी महेंद्र के चाचा की लड़की भाग गई। जिसकी पुलिस में भी शिकायत हुई थी। लेकिन इसके बावजूद भी कोई हल नहीं निकला। महेंद्र के मुताबिक आरोपी उसे बुधवार को किडनैप कर पाटन, राजस्थान के झालावड़, अटरू आदि जगहों पर घुमाते रहे। इसके बाद मारपीट के वीडियो डालकर महेंद्र के पिता से 25 लाख रुपए मांगे। फूल सिंह के अनुसार पुलिस ने दबाव बनाया और वह 20 लाख की जमात तीन दिन में रुपए चुकाने का वादा भरकर आया, तब जाकर उन्होंने लड़के महेंद्र को शनिवार को छोड़ा। इसके बाद झागर चौकी पर गए तो पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, उल्टा पुलिस रुपए मांग रही है। अब हम कार्रवाई के लिए हाईकोर्ट में जा रहे हैं।
Guna Crime: दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी-एसपी
गुना एसपी संजीव सिंहा का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। जब फरियादी मेरे पास आया तो उसे पुलिस टीम के साथ फतेहगढ़ थाना भेज दिया है। उसके साथ मारपीट राजस्थान में हुई है, लेकिन अपराध हमारे यहां से शुरू हुआ है और उसका अपहरण किया गया है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Guna Crime:सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें झगड़ा तोड़ने के 25 लाख रुपए मांगे थे। लेकिन दबाव बनने के बाद जब 20 लाख की जमात भरकर आया तो उसे छोड़ा गया था। इसके बाद पीड़ित युवक आरोपियों के खिलाफ शिकायत करने पहुंचा, लेकिन उसकी एक नहीं सुनी
यह भी पढे: Ujjain: महाकाल के दर पर एक्ट्रेस वाणी कपूर, राशि खन्ना