कीचड़ में दबाया था सिर

guna election dispute: मध्यप्रदेश के गुना जिले में रविवार रात बिहार से मजदूरी करने आए एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक की हत्या उसके ही दो मामाओं ने की, जिनके साथ वह कई दिनों से काम पर था। आरोप है कि शराब पीने के दौरान बिहार चुनाव के नतीजों पर बहस इतनी बढ़ गई कि मामाओं ने भांजे को पीट-पीटकर कीचड़ में दबा दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
काम के बाद साथ बैठे, फिर विवाद शुरू हुआ
घटना कैंट थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन के पास बन रहे क्वार्टर्स की है। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि निर्माण स्थल पर एक मजदूर बेसुध पड़ा है। मौके पर पहुंची टीम ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।मृतक की पहचान 22 वर्षीय शंकर मांझी, निवासी शिवहर (बिहार), के रूप में हुई। जांच में पता चला कि रात को शंकर अपने परिचितों—राजेश मांझी (25) और तूफानी मांझी (27)—के साथ खाना बनाने और शराब पीने के बाद बैठा था। तीनों कुछ ही दिन पहले बिहार से गुना मजदूरी के लिए आए थे।
guna election dispute: दोनों आरोपी बोले- शंकर हमारा भांजा था
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने पुलिस को बताया कि शंकर उनका भांजा था और वह भी उसके साथ काम कर रहे थे। नशे में बातचीत बढ़ते-बढ़ते झगड़े में बदल गई। गुस्से में उन्होंने शंकर की पिटाई की और फिर उसका सिर कीचड़ में दबा दिया। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, पानी और मिट्टी भर जाने से शंकर की सांस बंद हो गई और उसकी मौत हो गई।
बिहार चुनाव पर बहस बनी वजह
पुलिस के अनुसार घटना की जड़ राजनीतिक तकरार थी। राजेश और तूफानी JDU समर्थक बताए जा रहे हैं। जबकि मृतक शंकर RJD का समर्थक था। हाल ही में आए चुनाव परिणामों को लेकर तीनों में बहस छिड़ गई। तेजस्वी यादव को लेकर टिप्पणी विवाद का कारण बनी। गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू हुई और मामला हत्या तक पहुंच गया।
खदान स्थल जैसा कीचड़ बना मौत की वजह
जिस जगह मजदूर काम कर रहे थे, वहां आसपास पानी और कीचड़ जमा था। इसी कीचड़ में सिर दबाए जाने से युवक बच नहीं सका। स्थानीय मजदूरों ने बताया कि झगड़े की आवाजें तो सुनी गईं, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि मामला इतना बढ़ चुका है।

मामला दर्ज, परिवार को सूचना
दोनों आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। शंकर के परिवार को सूचना भेज दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
