GUJRAT Tharad: गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर भाई चौधरी ने थराद में ₹13.28 करोड़ की लागत से नवनिर्मित सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड की भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने सरहदी विस्तार के किसानों से सूक्ष्म सिंचाई पद्धति अपनाकर पानी की बचत करने की अपील की।

GUJRAT Tharad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “कैच द रेन” योजना को सफल
GUJRAT Tharad: कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस क्षेत्र के विकास को लेकर लगातार काम कर रही है और किसानों की भलाई के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “कैच द रेन” योजना को सफल बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि किसान एक-एक बूंद पानी की बचत करें ताकि भविष्य सुरक्षित हो।
GUJRAT Tharad: मां नर्मदा का जल सिर्फ पानी , बल्कि प्रसाद
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मां नर्मदा का जल सिर्फ पानी नहीं , बल्कि प्रसाद है। यह जल गर्मी के दिनों में किसानों, पशुओं और पक्षियों के लिए वरदान साबित होगा। इस परियोजना के माध्यम से थराद, वाव, भाभर और सुईगांव सहित बनासकांठा जिले की 1,30,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि को सिंचाई के लिए जल उपलब्ध कराया जाएगा।
लोकार्पण समारोह में कई विशिष्ट जन उपस्थित थे
इस लोकार्पण समारोह में कई विशिष्ट जन उपस्थित थे, जिनमें नर्मदा निगम के डायरेक्टर, मुख्य इंजीनियर, पूर्व सांसद, जिले के विधायक और अन्य अग्रणी शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष की गुजराती में बाइट भी प्रस्तुत की गई।
