
Gujrat News: A serious accident took
ट्रक और मोटरसाइकिल की आपस में हुई टक्कर
Gujrat News:गुजरात के सोमनाथ भावनगर से दुर्घटना का एक मामला आया है,आपकाे बता दें की साेमनाथ हाईवे पर भेराई फाटक के पास एक गंभीर दुर्घटना का हादसा हुआ है,बताया जा रहा है की एक ट्रक और मोटरसाइकिल के आपस में टकराने से एक गंभीर दुर्घटना हुई है।
बहन गंभीर रूप से घायल

Gujrat News:बताया जा रहा है की इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,घटनास्थल पर मैजूद लाेगाें ने पुलिस काे सूचना दी,आपाकाे बता दें की पुलिस ने माेके पे पंहुच कर 108 के पहुंचने से पहले एक बच्चे को तत्काल इलाज के लिए पुलिस की गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया,बताया जा रहा है की घायलाें में बहन गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए घटनास्थल से ले जाया गया था