
Gujrat News: A big case is coming out from Bhavnagar, Gujarat, let us tell you that a clinker caught fire near
सीमेंट से भरे क्लिंकर में अचानक लगी आग
Gujrat News:गुजरात के भावनगर से एक बड़ा मामला सामने आ रहा है,आपकाे बता दें की भावनगर सोमनाथ हाईवे पर नागेश्री के पास एक क्लिंकर में आग लग गई,बताया जा रहा है की सोमनाथ हाईवे के पास सीमेंट से भरे क्लिंकर में अचानक आग लग गई आग किस वजह से लगी अभी इसका कारण सामने नहीं आ पाया है।
पुलिस और फायर दोनों की तत्परता से आग पर पाया काबू
Gujrat News:आपकाे बता दें की आग की सूचना मिलते ही नजदीक नागेश्री पुलिस स्टेशन था तो पीएसआई सहित एक टीम मौके पर पहुंच गयी बताया जा रहा है की आग भयानक होने के कारण किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने दोनों तरफ की सड़कें बंद कर दी थीं और साथ ही घटना स्थल से राजुला अग्निशमन दल को सूचित किया गया पुलिस और फायर दोनों की तत्परता से आग पर काबू पाने में सफलता मिली