
तेंदुए के पैरों के मिले निशान
Gujrat News:तेंदुए का शिकार और पैरों के मिले निशान,लाेगाें में मचा हड़कंप गुजरात के जामनगर निकट खिजड़िया पक्षी अभ्यारण्य पार्ट वन में गश्त के दौरान एक तेंदुए के पैरों के निशान मिले,आपकाे बता दें की वहीे तेंदुए के घूमते हुए एक वीडियो भी सामने आया है,इससे अधिकारी हरकत में आ गए बताया जा रहा है की अधिकारीयाें ने तत्काल प्रभाव से खिजड़िया पक्षी अभयारण्य भाग-1 को आम जनता की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है।
आसपास के लोगों में है ड़र का माहौल

Gujrat News:आपकाे बता दें की वन विभाग की टीम द्वारा तलाशी के दौरान तेंदुए के और पैरों के निशान पाए गए,बताया जा रहा हे की जांच में यह भी पता चला कि उसने एक सूअर को मारा था और उसके अवशेष भी मिले हैं चूंकि तेंदुआ पार्ट-1 क्षेत्र में ही घूम रहा था, इसलिए वन विभाग की दो अलग-अलग टीमों द्वारा रात्रि गश्त शुरू कर दी गई है,इसके अलावा पक्षी विहार पार्ट-1 के दो अलग-अलग क्षेत्रों में पिंजरे भी लगाए गए हैं, तथा उस पर नजर रखी जा रही है।इस क्षेत्र में तेंदुए के घुसने से आसपास के लोगों में भय व्याप्त हो गया है।