
छप्पन भोग महोत्सव का हुआ आयोज
Gujrat News:द्वारकाधीश मंदिर में हुआ भव्य छप्पन भोग महोत्सव का आयोजन गुजरात जामनगर के श्री द्वारकाधीश मंदिर में भव्य छप्पन भोग महोत्सव का आयोजन किया गया,आपकाे बता दें की खंभालिया गेट के पास स्थित एवं श्री बड़ी हवेली ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री द्वारकाधीश के प्राचीन मंदिर में रविवार को पौष वद के पांचवें दिन बड़ा मनोरथ-छप्पन भोग महोत्सव का आयोजन किया गया।
मंदिर में भव्य आरती के साथ उत्सव की हुई शुरुआत

Gujrat News:आपकाे बता दें की श्री बड़ी हवेली के गादीपति पू.पा.गो.श्री 108 हरिरायजी महाराज के आदेश एवं आशीर्वाद से तथा पू.पा.गो.श्री 108 वल्लभरायजी महाराज के मार्गदर्शन में प्रथम बड़ा मनोरथ – छप्पन भोग महोत्सव का आयोजन किया गया। द्वारकापुरी मंदिर में मुखियाजी रमेशभाई।हरिरायजी महाराज और वल्लभरायजी और उनका परिवार वहां पहुंचे और उनके पवित्र मंदिर में भव्य आरती के साथ उत्सव की शुरुआत हुई।
विधायक समेत अन्य लाेग हुए शामिल

Gujrat News:विधायक दिव्येशभाई अकबरी, डिप्टी. महापौर कृष्णाबेन सोढ़ा, स्थायी समिति के अध्यक्ष नीलेशभाई कगथरा, शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ. विमलभाई कगथरा और स्थानीय नगरसेवकों के साथ-साथ अधिकारियों, विश्व हिंदू परिषद के भरतभाई मोदी, अखिल गुजरात लोहाना समाज के अध्यक्ष जीतूभाई लाल,सहित चेतनभाई माधवानी और विभिन्न लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।