GUJRAT NEWS: गुजरात के बनासकांठा जिले के दांतीवाड़ा तहसील के चोडूंगरी गांव में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ‘कुएं रिचार्ज अभियान’ की शुरुआत की। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री द्वारा जेसीबी और ट्रैक्टर को हरी झंडी दिखाकर की गई, जिससे रिचार्ज कुएं के निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ।

GUJRAT NEWS: सिंचाई का पानी सिंचाई में और गांव का पानी गांव में
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य जल संरक्षण को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि “सिंचाई का पानी सिंचाई में और गांव का पानी गांव में” इस मंत्र को हम सबको मिलकर साकार करना होगा।
GUJRAT NEWS: देश के भविष्य के लिए आवश्यक बताया
कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटील ने कहा कि बनासकांठा को डार्क जोन से बाहर निकालने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में किया गया है। उन्होंने जल संरक्षण को देश के भविष्य के लिए आवश्यक बताया।
GUJRAT NEWS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से बनासकांठा जिले का विशेष ध्यान
गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर भाई चौधरी ने भी अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से बनासकांठा जिले का विशेष ध्यान रखते आए हैं।
इस अवसर पर कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे, जिनमें कैबिनेट मंत्री बलवंत सिंह राजपूत, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, सांसद भरत भाई डाभी, बाबू भाई देसाई, विधायक अनिकेत ठाकर और जिले के अन्य सांसद व विधायक शामिल थे।
GUJRAT NEWS: कार्यक्रम में जल शक्ति विभाग की एम.डी. अर्चना वर्मा, जिला कलेक्टर मिहिर पटेल, जिला विकास अधिकारी एम.जे. दवे, बनास मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष पी.जे. चौधरी और पूर्व गृह मंत्री हरिभाई चौधरी भी मौजूद रहे।
इस जन-जागरूकता अभियान में बड़ी संख्या में किसान और स्थानीय लोग भी उपस्थित थे। जल संरक्षण और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह पहल एक अहम कदम मानी जा रही है।
READ MORE: रायसेन पुलिस ने 24 घंटे के भीतर अपहृत विधायक के पोते दिव्यम को सकुशल किया बरामद
