GUJRAT NEWS: देवभूमि द्वारका जिले के यातायात शाखा के पीएसआई श्री वी.एम. सोलंकी, एएसआई काबाभाई चावड़ा और हेड कांस्टेबल देवराभाई पंडित आज दोपहर कुरंगा-खंभालिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्त कर रहे थे। जब वे लिम्बडी ओवरब्रिज के पास पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि सड़क किनारे कई लोग जमा हैं। वहां जाकर पता चला कि एक व्यक्ति खून से लथपथ हालत में गिरा हुआ है।

GUJRAT NEWS: एम्बुलेंस के आने में लग रहा था समय
जानकारी के अनुसार, लिम्बडी निवासी रमेशभाई अर्जनभाई कंजारिया को एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी थी, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई और काफी खून बह रहा था। स्थिति गंभीर थी और एम्बुलेंस के आने में समय लग रहा था।
इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा
GUJRAT NEWS:ऐसे में यातायात पुलिस ने वक्त की नज़ाकत को समझते हुए तुरंत निर्णय लिया और सरकारी बोलेरो वाहन में घायल रमेशभाई को खंभालिया की ओर ले जाने लगे। रास्ते में जब मेघपर टिटोडी के पास एम्बुलेंस मिली, तो मरीज को उसमें शिफ्ट कर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया।
GUJRAT NEWS: घायल व्यक्ति को समय पर इलाज मिल सका
यातायात पुलिस की इस त्वरित और मानवीय कार्रवाई से घायल व्यक्ति को समय पर इलाज मिल सका। रमेशभाई के परिजनों ने पुलिस का आभार जताया और उनके इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की। यह घटना दर्शाती है कि संकट की घड़ी में मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा होती है।
