Gujarat News: शाम 5 बजे के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू हो चुका है। इसी मद्देनजर गुजरात में ब्लैक आउट के आदेश निरस्त कर दिए गए हैं। अब लोग पहले की तरह ही अपने घरों में बिजली जला सकते हैं। पाकिस्तान ने अपने हमले में गुजरात को भी निशाना बनाया था। कच्छ भुज और आसपास के क्षेत्रों में पाकिस्तानी ड्रोन हमलों की खबरें आईं। एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन को कच्छ से बरामद भी किया गया, जिसे भारतीय वायुसेना ने अपने कब्जे में ले लिया। कच्छ जिले के सभी गाँवों, विशेष रूप से भारत-पाकिस्तान सीमा के पास, में ब्लैकआउट लागू किया गया था

भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम सीजफायर की घोषणा हुई. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा- सीजफायर शाम आज शाम 5 बजे से लागू हुआ। अब दोनों देश जमीन, आकाश और समुद्र में एक-दूसरे पर हमला नहीं करेंगे। देशों के DGMO 12 मई को दोपहर 12 बजे बातचीत करेंगे।
Gujarat News: भारत ने सफलतापूर्वक रोक दिया
सीजफायर पर सहमति के चलते बीते 3 दिन से गुजरात के पाकिस्तान के साथ बॉर्डर एरिया पर जारी हमले रुक गए हैं। भुज (कच्छ), बनासकांठा जिलों में पाकिस्तान ने ड्रोन हमले किए थे। हालांकि, इन हमलों को भारत ने सफलतापूर्वक रोक दिया था।
राजस्थान जाने वाली नाइट ट्रेनें आज रद्द रहेंगी
Gujarat News: सीजफायर की घोषणा से पहले गुजरात के 6 शहरों जामनगर, ओखा, कच्छ, बनासकांठा, पाटण और द्वारका में ब्लैकआउट का अलर्ट जारी किया गया था। जो अब हटा लिया गया है। वहीं, गुजरात से राजस्थान जाने वाली नाइट ट्रेनें आज रद्द रहेंगी।
