सोफी डिवाइन की फिफ्टी
डोदरा के कोटम्बी स्टेडियम में खेले गए मैच में यूपी वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात की ओर से सोफी डिवाइन ने अर्धशतक लगाया। वहीं गेंदबाजी में राजेश्वरी गायकवाड़ ने 3 विकेट झटके। इस जीत के साथ गुजरात पॉइंट टेबल पर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। टीम ने अब तक 6 मैचों में 3 में जीत और 3 हार दर्ज की हैं। वहीं यूपी को 6 मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा.

GG vs UP Warriorz WPL: गुजरात की पारी
गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 23 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया। ओपनर डेनी वायट हॉज महज 14 रन बनाकर आउट हो गई। दूसरी ओर बेथ मूनी ने पारी को संभालते हुए 34 गेंदों में 5 चौके लगाकर 38 रन बनाए। इसके बाद अनुष्का शर्मा (14) और कप्तान एश्ले गार्डनर (5) रन बनाकर पवैलियन लौट गई।
Innings Break!@Giant_Cricket put on 1⃣5⃣3⃣ on the board on the back of Sophie Devine’s impactful half-century 🧡
Can #UPW chase it down? 🤔
Updates ▶️ https://t.co/Nlx8ASrDqO #TATAWPL | #KhelEmotionKa | #GGvUPW pic.twitter.com/BxSpuZPYc8
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) January 22, 2026
नहीं चली हरलीन
GG vs UP Warriorz WPL: 154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी UP वारियर्स की शुरुआत खराब हुई। टीम ने 2 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया, किरण नवगिरे बिना खाता खोले वापस लौट गई। इसके बाद कप्तान मेग लेनिंग भी 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। शानदार फॉर्म में चल रहीं हरलीन देओल भी कुछ खास नहीं कर पाई और 3 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद क्लो ट्रायोन ने नाबाद 30 रन बनाए, लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा।
