UP vs GG WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 81 रन से हराया। यह मैच गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जिसमें यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए। वहीं टारगेट का पीछा करती यूपी टीम 17.1 ओवर में 105 रन बनाकर ढेर हो गई। गुजरात जायंट्स से बेथ मूनी की शानदार 96 रनों की पारी ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
UP vs GG WPL 2025: गुजरात जायंट्स की बल्लेबाजी…
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 186 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने नाबाद 96 रनों की शानदार नबाद पारी खेली। दयालन हेमलता 2 रन, हरलीन देयोल ने 45 गेंद में 32 रन, एशले गार्डनर 11 रन, डींड्रा डॉटिन 17 रन, भारती फुलमाली 2 रन बनाकर नबाद रहीं।

शतक पूरा नहीं कर सकी बेथ मूनी
सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने 96 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, हालांकि वह अपने शतक से मात्र 4 रन दूर रह गई। दरअसल उन्हें डेथ ओवरों में अधिक स्ट्राइक नहीं मिली थी। मूनी ने 59 गेंदों में 17 चौकों की मदद से नाबाद 96 रन बनाए। ये डब्ल्यूपीएल में इस सीजन का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। बेथ मूनी और हरलीन देओल के बीच 101 रनों की शानदार साझेदारी हुई। हरलीन ने 32 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 45 रनों की शानदार पारी खेली।

Read More: IND vs NZ Champions Trophy 2025: आखिर विराट कोहली ने अक्षर के पैर क्यों छुएं..
UP vs GG WPL 2025: यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाजी…
यूपी की शुरुआत बेहद खराब रही, उसने अपने 6 विकेट सिर्फ 48 रन पर गंवा दिए थे। पहले ही ओवर में डिएंड्रा डॉटिन ने दो बल्लेबाजों को आउट कर दिया। शुरुआती विकेटों से टीम उबर नहीं पाई और मुकाबला 81 रनों से हार गई। इस जीत के बाद गुजरात जायंट्स अंक तालिका में पांचवे से दूसरे स्थान पर आ गई है, जबकि यूपी नीचे खिसककर आखिरी स्थान पर पहुंच गई है।

ग्रेस हैरिस 25 रन ,वृंदा दिनेश 1 रन, दीप्ति शर्मा 6 रन, श्वेता सहरावत 5रन, उमा छेत्री 17 रन,चिनेले हेनरी 28 रन, सोफी एक्लेस्टोन 14 रन, वहीं नवगिरे, गौहर सुल्ताना,क्रांति गौड़, जॉर्जिया वोल रन नहीं बना सकी।
UP vs GG WPL 2025: दोनों टीमों का Wpl 2025 में प्रदर्शन..
यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स दोनों टीमों ने अभी तक 5-5 मैच खेले। जिसमें से दोनों टीमों को 2 मैचों में जीत मिली तो वहीं 3 मैचो में करारी हार का सामना करना पड़ा। । यूपी वॉरियर्स की टीम 4 अंक के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है, जबकि गुजरात की टीम भी 4 अंक के साथ टेबल में सबसे नीचे पांचवें नंबर पर है। दोनों टीमों की नजर जीत हासिल कर पाइंट्स बढ़ाने में होगी।
यूपी वारियर्स विमंस
दीप्ति शर्मा (कप्तान), अरुशी गोयल, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, वृंदा दिनेश, चमारी अटापट्टू, चिनेले हेनरी, ग्रेस हैरिस, क्रांति गौड़, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अलाना किंग, अंजलि सरवानी, गौहर सुल्ताना, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकोर, जॉर्जिया वोल।

गुजरात जायंट्स विमंस
एशले गार्डनर (कप्तान), भारती फुलमाली, लौरा वोल्वार्ड्ट, फोएबे लिचफील्ड, सिमरन शेख, डेनिएल गिब्सन, दयालन हेमलता, डींड्रा डॉटिन, हरलीन देयोल, सयाली सतघरे, तनुजा कंवर, बेथ मूनी (विकेटकीपर), काशवी गौतम, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह, प्रकाशिका नाइक, प्रिया मिश्रा, शबनम शकील।
