Gujarat flood: सुरेन्द्रनगर जिले के चूड़ा तालुका में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण ऊपरी इलाकों से बहकर आए पानी ने गांवों के खेतों को पूरी तरह से जलमग्न कर दिया है। चूड़ा और लिंबडी तहसील के कई गांवों में बारिश का पानी खेतों में भर गया है, जिससे किसानों को भारी नुकसान का अंदेशा है।

Gujarat flood: खेतों तक पहुंचना भी संभव नहीं
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चूड़ा तालुका के चोकड़ी, समाढीयाला, जेपर, कोरडा, वेलावदर, जोबाला, खांडिया, भृगुपुर, चमारडी और दारोड जैसे गांवों में नालों में पानी भरने से खेतों में पानी घुस गया है। कई जगह बांधों के तटबंध टूटने की खबरें भी सामने आई हैं, जिससे खेत बह गए हैं और फसलों को भारी नुकसान हुआ है। फिलहाल स्थिति यह है कि खेतों तक पहुंचना भी संभव नहीं है।
Gujarat flood: लोग घरों में कैद होकर रह गए
इस जलभराव के कारण ग्रामीणों की आवाजाही में भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। भाणेजड़ा से चोकड़ी जाने वाला प्रमुख मार्ग पानी बढ़ने की वजह से पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इससे गांवों का संपर्क टूट गया है और लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं।
Gujarat flood: बड़ा हादसा टल गया
इस आपदा के बीच एक राहत की खबर यह रही कि एक शिक्षक जब गांव से बाइक पर गुजर रहे थे, तो उनकी बाइक बहते पानी में फंस गई। गनीमत रही कि वहां मौजूद ग्रामीणों ने समय रहते उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
Gujarat flood: न ही जल निकासी के कोई इंतजाम किए गए
हालांकि, इस गंभीर स्थिति के बावजूद स्थानीय प्रशासन की उदासीनता लोगों को चिंतित कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अब तक एक भी गांव में प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं पहुंची है। लोगों को न तो राहत सामग्री मिली है और न ही जल निकासी के कोई इंतजाम किए गए हैं। ऐसे में ग्रामीणों को अपने स्तर पर ही हालात से जूझना पड़ रहा है।
संवाददाता दीपक सिंह वाघेला