Gujarat Electronics Manufacturing Policy 2025: खबर गुजरात से है जहां सरकार ने राज्य को इलेक्ट्रॉनिक्स घटक निर्माण में एक वैश्विक शक्ति बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। बतादें कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज ‘गुजरात इलेक्ट्रॉनिक्स घटक विनिर्माण नीति 2025’ की घोषणा की गई, जिसका उद्देश्य निवेश, रोजगार और निर्यात को नई ऊंचाई देना है।
उद्योगों को मिलेगा विशेष प्रोत्साहन
नई नीति के तहत, इलेक्ट्रॉनिक्स घटकों और उनसे जुड़ी विशेष मशीनरी के निर्माण में संलग्न उद्योगों को आकर्षक प्रोत्साहन दिए जाएंगे। यह नीति उत्पादन की लागत को कम करने और गुजरात को निवेश के लिए और अधिक अनुकूल बनाने का कार्य करेगी।
35,000 रूपए करोड़ से अधिक निवेश का लक्ष्य
सरकार का लक्ष्य इस नीति के माध्यम से राज्य में 35,000 रूपए करोड़ से अधिक का नया निवेश आकर्षित करना है। इसके साथ ही, नीति से लाखों लोगों के लिए हाई-स्किल रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे, जिससे गुजरात के युवाओं को तकनीकी और आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी।
read more: ग्राम पंचायत चुनाव: 8 गांवों में चुनावी हलचल, 4 गांवों में बनी समरसता
वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में मजबूत भूमिका
गुजरात सरकार का मानना है कि इस नीति से राज्य वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स आपूर्ति श्रृंखला का एक मजबूत हिस्सा बनेगा। स्थानीय घटकों और उप-असेंबली निर्माण को बढ़ावा देने से आयात पर निर्भरता घटेगी और निर्यात में बड़ा इजाफा होगा।
गुजरात बना मैन्युफैक्चरिंग और ऑटो हब
गुजरात पहले से ही ऑटो और मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में अग्रणी है। चार सेमीकंडक्टर प्लांट पहले ही राज्य में सक्रिय हैं। अब इस नीति से अपस्ट्रीम इंडस्ट्री जैसे कि कच्चे माल और मूल तकनीक आधारित कंपनियों को भी मजबूती मिलेगी।
‘मेक इन इंडिया’ को मिलेगा बल
Gujarat Electronics Manufacturing Policy 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया – मेक फॉर द वर्ल्ड’ विजन को साकार करने में गुजरात अग्रणी भूमिका निभा रहा है। नीति-संचालित शासन और ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ की मजबूत नींव पर खड़ा गुजरात अब वैश्विक निवेशकों के लिए सबसे पसंदीदा गंतव्य बनता जा रहा है।
read more: अमरेली में ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर उत्साह, शियालबेट द्वीप पर भारी मतदान
