गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल गंगा में करेंगे स्नान
Gujarat CM in mahakumbh: खबर प्रयागराज से है जहां आज महाकुंभ का 26वां दिन है, और देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचे हैं। महाकुंभ की दिव्यता की चर्चा न केवल भारत में,बल्कि दुनियाभर में हो रही है। बतादें की गुरुवार को हरियाणा और मणिपुर के मुख्यमंत्री महाकुंभ पहुंचे और संगम में स्नान किया। तो वहीं आज गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, राज्यसभा उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, राज्यपाल अजय कुमार भल्ला और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास सहित कई महत्वपूर्ण हस्तियाँ संगम में स्नान करने के लिए पहुंचेंगी।
कई बड़ी हस्तियाँ महाकुंभ में लगा चुकीं है आस्था की डुबकी
बतादें की अब तक महाकुंभ में कई बड़ी हस्तियाँ स्नान कर चुकी हैं, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, मणिपुर के मुख्यमंत्री, और भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक जैसी प्रमुख शख्सियतें शामिल हैं।
महाकुंभ की पौराणिक कथा के अनुसार… समुद्र मंथन के दौरान अमृत कलश से कुछ बूंदें धरती के चार प्रमुख स्थानों पर गिरी थीं,जो कि प्रयागराज, उज्जैन,हरिद्वार और नासिक हैं। इन स्थानों पर कुंभ मेला आयोजित होता है। इस समय जब गुरु वृषभ राशि और सूर्य मकर राशि में होते हैं, तब कुंभ मेला प्रयागराज में आयोजित किया जाता है।

39 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु लगा चुके हैं महाकुंभ में डुबकी
Gujarat CM in mahakumbh: महाकुंभ में अब तक 39 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। बसंती पंचमी के मौके पर डेढ़ करोड़ से अधिक लोग त्रिवेणी संगम में शाही स्नान कर चुके हैं। इस मौके पर 10 लाख से अधिक श्रद्धालु कल्पवास भी कर रहे हैं, जो महाकुंभ की भव्यता और धार्मिक महत्व को और भी बढ़ा रहे हैं।
