Gujarat 10th Board Result: गुजरात बोर्ड परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर.. गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) की ओर से एसएससी यानी कक्षा 10वीं परीक्षा का रिजल्ट सुबह 8 बजे जारी कर दिया गया। स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर सीट नंबर दर्ज करके नतीजे डाउनलोड कर सकते है।
यहां पर देखें रिजल्ट
यहां Gujarat 10th Result, Gujarat Board 10th Result, GSEB 10th Result, GSEB 10th Result 2025 चेक कर सकते हैं। हालांकि, वेबसाइट क्रैश होने पर रिजल्ट Whatsapp के जरिए भी चेक किया जा सकता है। इसके लिए आपको सीट नंबर टाइप करके 6357300971 पर भेजना है। रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
Gujarat 10th Board Result: 83.08% रहा रिजल्ट
इस साल गुजरात बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 83.08% स्टूडेंट पास हुए हैं, जो पिछले साल से थोड़ा ही ज्यादा है. बता दें कि गुजरात बोर्ड SSC यानी कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 7,62,485 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 7,46,892 ने परीक्षा दी और कुल 6,20,532 परीक्षार्थी पास हुए।
व्हाट्सएप नंबर से चेक करें रिजल्ट
इसके अलावा गुजरात बोर्ड दसवीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्र व्हाट्सएप नंबर 6357300971 पर अपनी सीट संख्या भेजकर भेजनी होगी। उन्हें व्हाट्सएप पर भी परिणाम प्राप्त हो सकेगा।
बता दें कि Gujarat Board Class 10 परीक्षा का आयोजन 27 मार्च से 10 मार्च 2025 तक किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस परीक्षा के लिए 7.06 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से करीब 6.99 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। बता दें कि इस परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को सभी विषयों में कम से कम 33 फीसदी अंक हासिल करना अनिवार्य होगा। स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट से इन आसान स्टेप्स में अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।
