INDORE: इंदौर में इस वर्ष दूसरी बार गाइडलाइन में वृद्धि,बढ़ेंगे रेट इंदौर में इस वर्ष दूसरी बार गाइडलाइन में वृद्धि की गई है, जिसे केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड द्वारा मंजूरी मिल गई है। इसके परिणामस्वरूप प्रॉपर्टी की कीमतों में बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे लोगों को अधिक बैंक लोन भी मिल सकेगा और सरकार को अधिक राजस्व प्राप्त होगा।
2024-25 के दौरान यह दूसरी बार गाइडलाइन बढ़ाई गई है। इस प्रस्ताव को भोपाल भेजा गया था और इसे बुधवार को स्वीकृति मिल गई। पिछले चार दिनों में प्राप्त 26 दावों और आपत्तियों में से पंजीयन विभाग ने 8 को मान्यता दी। इनमें से दो स्थानों पर प्रस्तावित गाइडलाइन को कम किया गया है, जबकि एक स्थान पर इसे बढ़ाया गया है।
जिला मूल्यांकन समिति ने 5,000 स्थानों में से 469 स्थानों/क्षेत्रों/कॉलोनियों में गाइडलाइन बढ़ाने को मंजूरी दी है। साथ ही, 105 नई कॉलोनियों/टाउनशिप को भी गाइडलाइन में शामिल किया गया है, जिससे कुल 580 स्थान नई गाइडलाइन से प्रभावित होंगे। इससे पहले, अप्रैल में 2,300 से अधिक स्थानों पर गाइडलाइन में वृद्धि की गई थी।
IRCTC : Indian Railways Set to Launch Super App
बुधवार को भोपाल में केंद्रीय मूल्यांकन समिति की बैठक में इंदौर के प्रस्ताव को जस का तस स्वीकार कर लिया गया। बड़े महानगरों में इंदौर में सबसे अधिक 3% की वृद्धि की गई है।
फाइनल प्रस्ताव पंजीयन के लिए महानिरीक्षक को भेजा गया
वरिष्ठ जिला पंजीयक डॉ. अमरेश नायडू, दीपक कुमार शर्मा और अन्य सब रजिस्ट्रार ने दावे-आपत्तियों का समाधान किया। विभाग ने पहले 469 स्थानों पर की गई वृद्धि और 105 नई कॉलोनियों को जोड़ने का प्रस्ताव तैयार किया था। पंजीयन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को कलेक्टर आशीष सिंह से मिलकर गाइडलाइन बढ़ाने का अंतिम प्रस्ताव तैयार किया और उसे महानिरीक्षक पंजीयन कार्यालय को भेज दिया।
उप महानिरीक्षक पंजीयक बालकृष्ण मोरे ने बताया कि राज्य शासन के निर्देश पर पूरे प्रदेश में गाइडलाइन बढ़ाने का निर्णय लिया गया था, जिसके चलते इंदौर-उज्जैन संभाग के सभी जिलों के प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। अंतिम निर्णय बुधवार को हुई बैठक में लिया गया।
