GT vs SRH Match: IPL 2025 के 51वें मुकाबले में गुजरात ने 38 रन से हराया। और गुजरात इस जीत के साथ पॉइंट टेबल पर दूसरे नंबर पर पहुंची। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद पॉइंट टेबल पर 9वें नंबर है, और प्ले ऑफ से बाहर हो चुकी है।
Read More: Akash Madhwal With Hitman: इस खिलाड़ी ने रोहित के सामने जोड़े हाथ? वीडियो वायरल…
आपको बता दें कि, यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया जिसमें गुजरात टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट खोकर 224 रन बनाए। वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी SRH टीम 6 विकेट खोकर महज 186 रन बना पाई। और जीत हासिल नहीं कर सकी।
For his brilliant bowling spell of 2/19 which set up Gujarat Titans’ victory against #SRH, Prasidh Krishna has been adjudged the Player of the Match 🔥
Scorecard ▶ https://t.co/u5fH4jPU3a#TATAIPL | #GTvSRH | @prasidh43 pic.twitter.com/hwo9fy57sj
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2025
गुजरात टीम की इस सीजन में 7वीं जीत…
टीम से कप्तान शुभमन गिल ने 38 गेंद में 76 रन बनाए, जिसमें 10 चौके, 2 छक्के शामिल है। जोस बटलर ने 37 गेंद में 64 रन बनाए, जिसमें 3 चौंके, 4 छक्के शामिल है। साई सुदर्शन ने 48 रन बनाए। टीम से जयदेव उनादकट ने 3 विकेट लिए।
🔙 to winning ways! 🤩⚡ pic.twitter.com/Wjk3ek0nSI
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 2, 2025
वहीं हैदराबाद टीम से हेनरिक क्लासन ने 23 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 74 रनों की शानदार पारी खेली। टीम से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट झटके।
Caught that to perfection 💯
Aniket Verma | #PlayWithFire | #GTvSRH | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/jlnqNxB4bQ
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 3, 2025
जीत के बाद जोस बटलर…
टीम को जीत मिलने के बाद जोस बटलर ने MI के साथ होने वाली अगली भिड़त को लेकर कहा कि,-
“हमारी टीम की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग सब एक लय में आ चुकी है। कैच लेना है और मैच जीतकर आगे बढ़ते रहना है। अगर हमने मुंबई के सामने वानखेड़े मैदान में बढ़िया खेला तो हमें जीतने से कोई नहीं रोक सकता। मुझे हमेशा वानखेड़े में खेलना काफी पसंद है।”
जोस ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा कि…
“हमारे ओपनर्स के पास पारंपरिक तकनीक है और वे क्रीज पर कब्जा कर सकते हैं। उन्होंने हमें आश्चर्यचकित कर दिया कि क्लासिकल शॉट्स के साथ कितनी तेजी से रन बनाए जा सकते हैं। सुदर्शन के पास बहुत बढ़िया दिमाग है और वो कितना अच्छा है, ये देखकर मैं दंग रह गया। वो अपने खेल को अच्छी तरह समझता है।”
दोनों टीमों की संभावित XI
गुजरात टाइटंस
शुभमन गिल (कप्तान), बी साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, एम शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करिम जनत/शेरफेन रदरफोर्ड, राशिद खान, आर साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
Win or lose, we rise together 🧡
Pat Cummins | #PlayWithFire | #GTvSRH | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/bgo3WyDBS7
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 3, 2025
सनराइजर्स हैदराबाद
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कमिंदु मेंडिस/वियान मुल्डर, नितीश रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी।
