GT vs RR Sai And Jofra: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रनो से हराया। राजस्थान रॉयल्स की टीम 159 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। राजस्थान ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया और RR को 218 रनों का टारगेट दिया।
Are you not entertained, #TitansFAM? 💥😎 pic.twitter.com/wyDiRP8Ake
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 9, 2025
साई सुदर्शन ने रचा इतिहास
साई सुदर्शन की IPL 2025 में शानदार फॉर्म जारी है, इस में उन्होंने सीजन का अपना चौथा अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने महज 53 गेंदों पर 82 रनों की शानदार पारी खेली, जिससे गुजरात टाइटन्स ने 217 रनों का स्कोर खड़ा किया।
Read More: GT vs RR Match Toss: राजस्थान ने चुनी गेंदबाजी, हसरंगा को हटाकर इस खिलाड़ी को दिया मौका…
साई सुदर्शन ने इतिहास रच दिया है वह पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक ही मैदान पर लगातार 5 बार 50+ स्कोर बनाया है।
Caption is in the image! 😎 pic.twitter.com/BbNM48Risl
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 9, 2025
GT vs RR Sai And Jofra: जोफ्रा ने किया धमाका
इस मैच में जोफ्रा आर्चर ने मुकाबले की शुरुआत में ही धमाका कर दिया। जोफ्रा आर्चर ने मैच के पहले ओवर में ही 152.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बॉल फेंकी।
Top 5 की लिस्ट में शामिल हुए जोफ्रा
GT vs RR Sai And Jofra: जोफ्रा आर्चर का नाम उन 5 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो चुका है जो साल 2025 की सबसे तेज गेंद फेंक चुके हैं। इसमें तीसरे नंबर पर कगिसो रबाडा, चौथे पर फिर आर्चर और लास्ट में मोहम्मद सिराज हैं। आर्चर ने मैच में शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड किया। गिल सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए थे।
