GT vs KKR: बारिश ने तोड़ा गिल का दिल, अब 5 टीमों के बीच होगा मुकाबला

Spread the love

GT vs KKR: IPL 2024 में प्लेऑफ की रेस से एक और टीम बाहर हो चुकी है। सोमवार 13 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला हुआ..लेकिन ये मैच बारिश के भेंट चढ़ गया। बारिश के कारण इस मैच को रद्द कर दिया गया, जिससे दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिल गया। वहीं KKR प्लेऑफ में आने वाली पहली टीम बन चुकी है। 

GT vs KKR: नहीं हुआ टॉस

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये मैच खेला जाना था। लेकिन बारिश के कारण टॉस तक नहीं हुआ। बारिश के कारण इस मैच को रद्द कर दिया गया। जिससे दोनों टीमों ने एक-एक पॉइंट बांट लिए। इस मैच से शुभमन गिल की टीम के प्लेऑफ की उम्मीद जुड़ी थी, लेकिन गुजरात की टीम बिना लड़े प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। अब पांच टीमें बची हैं जो प्लेऑफ के लिए दावेदार हैं। 

GT के लिए प्लेऑफ के दरवाजे बंद

GT vs KKR: इस मैच के बाद गुजरात के लिए प्लेऑफ के सारे दरवाजे बंद हो गए। 13 मैच खेलने के बाद अब टीम के खाते में 11 नंबर हैं। अगर टीम ये मैच जीत जाती तो गुजरात के 14 पॉइंट होते, और प्लेऑफ की रेस आसान हो जाती। लोकिन ऐसा हुआ नहीं, और प्लेऑफ की रेस से बाहर जाने वाली गुजरात तीसरी टीम बन चुकी है। 

Read More: Anant-Radhika’s: सेकंड प्री-वेडिंग celebration, 800 खास मेहमान होंगे शामिल

बाकी टीमों के लिए मौका

 GT vs KKR: गुजरात के बाहर निकलने के बाद अब प्लेऑफ की रेस में 5 टीमें है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स को भी फायदा मिल सकता है। RR को पॉइंट टेबल पर शीर्ष पर पहुंचने का मौका मिल सकता है। ऐसा तभी होगा जब पंजाब और KKR के खिलाफ टीम मैच जीत लेती है। तब उसके 20 पॉइंट हो जायेंगे। वहीं हैदराबाद को भी फायदा मिलेगा और टीम 14 अंक पर पहुंच जाएगी।

आज DC के लिए आखरी मौका

GT vs KKR: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच दिल्ली में आज मैच खेला जाएगा। दिल्ली ने 13 मैचों में से 6 में जीत हासिल की है, और टीम के पास 12 पॉइंट्स हैं।अगर आज DC लखनऊ को हराती है तो टीम 14 पॉइंट्स हासिल कर प्लेऑफ में क्वालिफाई करने की उम्मीदों को जिंदा रख सकती है। टीम छठे से पांचवें नंबर पर भी पहुंच जाएगी, और अगर हारी तो प्लेऑफ रेस से बाहर हो जाएगी।

CSK को जीतना होगा मैच

GT vs KKR: चैन्नई का सामना अब RCB से होना है। अगर इस मैच में CSK जीत जाती है तो उसके लिए प्लेऑफ के दरवाजे खुल जाएंगे, जबकि हारने पर CSK को दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। अगर टीम आरसीबी के खिलाफ बड़े अंतर से नहीं हारी तो उसे प्लेऑफ में पहुंचने में दिक्कत नहीं होगी। हैदराबाद की टीम को दो मैच और खेलने है। अगर टाम दोनों मैच जीत जाती है, तो आसानी ने प्लेऑफ में पहुंच जाएगी, लेकिन हारने की पर उसे भीअन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 08 सितम्बर 2024! ganesh chaturthi bhog prasad : सातों दिन लगाये ये भोग, बाप्पा हो जायेंगे प्रसन्न ! Today’s Horoscope : आज का राशिफल 07 सितम्बर 2024 ! Lord Ganesha Favourite : ये चीज़े अर्पित करने से बप्पा होते है प्रसन्न ! Ganesh Chaturthi 2024 : इस मुहूर्त में करें मूर्ति की स्थापना !