GT vs KKR IPL 2025: गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में IPL 2025 का 39वां मैच खेला गया। गुजरात ने कोलकाता को 39 रनों से हराया। GT point table पर टॉप पर है। वहीं KKR 7वें स्थान पर है। अंगकृष रघुवंशी 27 रन बनाकर हर्षित राणा के साथ नॉटआउट रहे।
GT vs KKR IPL 2025: कैप्टन की कप्तानी पारी
गुजरात ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 199 रन का टारगेट दिया। KKR ने टॉस जीत कर बॉलिंग चुनी थी। GT ने 3 विकेट खोकर 198 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल ने 90 और साई सुदर्शन ने 52 रन बनाए। शुभमन ने 55 गेंदों पर 90 रन बनाए, उन्होंने 3 छक्के और 10 चौके लगाए। जॉस बटलर ने 23 गेंदों पर 41 रन बनाए।
रहाणे की फिफ्टी नहीं कर पाई कमाल
KKR के गुरबाज और सुनील नरेन कुछ खास कमान नहीं कर पाए और आउट हो गए। कैप्टन रहाणे ने 36 गेंदों पर 50 रन बनाकर फिफ्टी पुरी की। प्रसिद्ध कृष्णा ने 17वें ओवर में 2 विकेट लेकर कोलकाता के पैर तोड़ दिए। उन्होंने पहली गेंद पर रमनदीप सिंह को बोल्ड किया। फिर तीसरी गेंद पर मोईन को लॉन्ग ऑन पर कैच करा दिया।
