GT vs DC Match Toss: IPL 2025 के 18 वें सीजन में गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है, गुजरात ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
Read More: RCB vs PBKS Match Result: RCB की घर में लगातार तीसरी हार, जानिए कौन रहा मैच का हीरो
GT vs DC का इस सीजन में प्रदर्शन..
इस सीजन आईपीएल की दो सबसे बेहतरीन टीमों गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज धमाकेदार मैच देखने को मिलने की उम्मीद है। दोनों ने इस सीजन में अब तक 6 – 6 मैच खेले जिसमें से दिल्ली ने 5 मैचो में जीत दर्ज की। वहीं गुजरात टीम ने 4 मैचों में जी हासिल किया। अब आज का मैच बेहद दिलचस्प होने वाला देखते है, कौन बाजी मारेगा।
GT vs DC हेड टू हेड..
गुजरात टाइटंस को आईपीएल में आए ज्यादा समय नहीं हुए। गुजरात के लिए यह चौथा सीजन है इसलिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ज्यादा मैच नहीं खेले गए हैं। आईपीएल में दिल्ली टीम और गुजरात टीम के बीच अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से दिल्ली कैपिटल्स ने 3 मैचों में जीत दर्ज की। तो वहीं गुजरात टीम को 2 मैच में जीत मिली।
GT vs DC संभावित प्लेइंग XI
गुजरात टाइटंस
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वॉशिंगटन सुंदर, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, अरशद खान, शेरफेन रदरफोर्ड, प्रसिद्ध कृष्णा।
दिल्ली कैपिटल्स
अक्षर पटेल (कप्तान), जैक फ्रेजर मैगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।
