
MP Crime: मामला ग्वालियर GRP थाने का है फरियादी अनीता जाटव बताया कि अनीता ने अपने परिवार के साथ ट्रेन 10888 इटावा ग्वालियर एक्सप्रेस में भिंड से ग्वालियर की यात्रा कर रही थी। स्टेशन विलास नगर आने के पूर्व फरियादी ने अपना ट्रॉली बैग चेक किया तो पाया किसी अज्ञात आदमी द्वारा उनके बैग की चैन खोलकर सामान चोरी हो गया जिसमें कई सोने चांदी के जेवरात और नगद ₹100000 रुपए निकाल कर ले गया। फरियादी द्वारा घटना की रिपोर्ट पर GRP पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही और जांच श्री करदी।
Read more Mp Bjp: मध्यप्रदेश बीजेपी ने जारी की जिलाध्यक्षों की तीसरी सूची

GRP ग्वालियर पुलिस ने ग्वालियर एवं ग्वालियर के आसपास के रेलवे स्टेशन के CCTV कैमरों की जांच शुरू कर दि जिससे लगातार ट्रेनों में चोरी करने वाले आरोपियों की जानकारी और पहचान प्राप्त हुई। यह पांच लोगों का गिरोह था जो ट्रेन में चढ़कर यात्रियों को चिन्हित कर उनसे मिलजुल कर उनके साथ बैठकर उनको बातों में लगते थे और बातों बातों में धीरे से ट्रॉली बैग की चैन खोलकर या तोड़कर उसमें से कीमती सामान चुरा लेते थे। आरोपियों ने अपने नाम गिरिज जाटव, संदीप जाटव, संतोष जाटव, साहिल वर्मा और सिकंदर जाटव बताए हैं।
Read more Indian Womens Team: विमेंस टीम ने आयरलैंड को 304 रन से हराया, टीम की सबसे बड़ी जीत

GRP पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने चोरी के जुर्म को स्वीकार किया। आरोपियों के पास से 6 अलग अलग कंपनीयो के मोबाइल फोन, सोने चांदी के जेवर और 1,00,000 रुपए मिले। कुल मिलाकर आरोपियों से 7,30,000 रुपए से ज्यादा का मशहूर का बरामद हुआ है। सभी आरोपी मुरैना जिला के रहने वाले हैं। आरोपियों को GRP पुलिस ग्वालियर थाने द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। आरोपियों के पूर्व में भी चोरी और मारपीट के कई अपराध थानों में दर्ज है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।