Greater Noida – Seema Haider Attack पहले गला दबाया फिर मारे थप्पड़
Greater Noida – Seema Haider Attack ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर पर एक युवक ने हमला किया. आरोपी ने सीमा का गला घोंटने की कोशिश की और उन्हें पीटा. शोर सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने आरोपी को पकड़कर खूब पिटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.
सीमा हैदर के घर में घुसा युवक
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रह रही पाकिस्तानी सीमा हैदर के साथ अजीब स्थिति बन गई. उसके घर में एक अनजान युवक जबरन घुस आया. आरोपी ने सीमा हैदर का पहले गला घोटने का प्रयास किया और फिर तीन कस के तीन चार थप्पड़ लगाए. गनीमत रही कि सीमा ने शोर मचा दिया और शोर सुनकर परिजन एवं पास पड़ोस के लोग वहां पहुंच गए. इन लोगों ने आरोपी को दबोच लिया और घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.
मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा युवक
पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान गुजरात में सुरेंद्र नगर जिले के टीबी अस्पताल के पास रहने वाले तेजस झानी के रूप में हुई है. आरोपी शनिवार को ही ट्रेन से दिल्ली पहुंचा और वहा से सीमा हैदर के घर पहुंच गया. उसने दरवाजे पर चार पांच लात बजाए. इतने में खुद सीमा ने आकर दरवाजा खोला और बाहर देखने की कोशिश की. इतने में आरोपली ने लपक कर सीमा का गला पकड़ लिया और दबाने की कोशिश की.
आरोपी ने गला दबाया मारे थप्पड़
सीमा हैदर ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे तीन चार थप्पड़ मारे. इतने में शोर सुनकर उसके परिजन और अन्य लोग मौके पर पहुंच गए. इन लोगों ने आरोपी को पकड़ कर पहले तो बुरी तरह पीटा और फिर पुलिस बुलाकर सौंप दिया. एसीपी सार्थक सेंगर के मुताबिक आरोपी से पूछताछ की जा रही है. हालांकि अब तक की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी खुद मानसिक विक्षिप्त है.
सुरक्षा पर उठे सवाल
पहलगाम अटैक के बाद पाकिसतानी सीमा हैदर की सुरक्षा को लेकर पुलिस चौकस इंतजाम का दावा कर रही थी. इस बीच गुजरात से आए इस युवक के हमले के बाद पुलिसिया इंतजामों पर सवाल उठने लगे है. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच के आदेश दे दिए गए है. इसी के साथ आरोपी के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि सीमा हैदर और सचिन ने उसके ऊपर काला जादू किया है.
Raed More:-पाकिस्तान के हैकर्स का बड़ा हमला – PDF फाइलों से साइबर अटैक
Watch Now:–फूलों की वर्षा और मंत्रोच्चारण के बीच खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट…
Click this:- Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
