Divorce Rumors Clarified: गोविंदा और सुनीता अहूजा के तलाक की खबर झूठी हैं। कुछ दिनों से गोविंदा और सुनीता आहूजा की तलाक की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा गया था कि, गोविंदा का 30 साल की एक मराठी एक्ट्रेस के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है, जिसकी वजह से अब शादी के 37 साल बाद गोविंदा और सुनीता अहूजा तलाक ले रहें है। लेकिन ऐसे में गोविंदा के वकील का बयान सामने आया है। उन्होंने तलाक की खबर को झूठी करार दिया है।
वकील ललित बिंदल का बयान..
वकील ने बताया कि वो दोनों एक साथ है, उनका तलाक नहीं हो रहा है, हालांकि सुनीता आहूजा ने 6 महीने पहले फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए एप्लीकेशन दी थी, लेकिन दोनों ने आपस में सुलाह कर लिया है।
एक इंटरव्यूं में वकील ने बताया कि- गोविंदा और सुनीता इस साल न्यू ईयर सेलिब्रेट करने नेपाल गए थे। पशुपति नाथ मंदिर में दोनों ने साथ पूजा की थी। अब उनके बीच सबकुछ ठीक है। कपल्स के बीच ऐसी चीजें होती रहती हैं।
सुनीता के बयान पर…वकील ललित बिंदल ने क्या कहा?
सुनीता आहूजा ने हालंही में एक इंटरव्यूं में कहा था कि वो और गोविंदा साथ नहीं रहते।
उन्होंने कहा, ‘हमारे पास दो घर हैं। एक फ्लैट में मेरा मंदिर और मेरे बच्चे हैं,
जबकि गोविंदा दूसरे फ्लैट में रहते हैं।’
इस पर वकील ने खुलासा करते हुए अलग रहने का कारण बताया है…

उन्होंने आगे कहा कि- एक्टर ने सांसद बनने के बाद अपने ऑफिशियल काम के लिए ये बंगला खरीदा था,
जो फ्लैट के ठीक सामने है, जिसमें वह शादी के बाद से रह रहे हैं।
वकील ने बताया कि गोविंदा कभी-कभी मीटिंग करने जाते हैं।
और कभी-कभी बंगले में सोते भी हैं। लेकिन कपल साथ ही रहते हैं।
तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया था सुनीता का बयान..
वकील ने आगे कहा कि- सुनीता आहूजा ने जो कुछ भी बोला है,
उसके हिस्से को बहुत कांट-छाटकर वायरल किया जा रहा है।
और कपल के खिलाफ इस्तेमाल हो रहा है।
उन्होंने कहा, ‘जैसे कि जब सुनीता जी ने कहा कि मुझे गोविंदा जैसा पति नहीं चाहिए।
तो उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें एक्टर के जैसा बेटा चाहिए।
या जब उन्होंने कहा कि वह अपने वैलेंटाइन के साथ हैं तो उनका मतलब था कि एक्टर काम कर रहे थे।
ये बहुत दुखद है कि लोग उनके बारे में सिर्फ नेगेटिव बातें करते हैं।
जबकि वह दोनों साथ हैं। और मैं ये गारंटी देता हूं कि वह दोनों हमेशा साथ रहेंगे। कोई तलाक नहीं होने वाला।’
