
Govida divorce?
Govinda Sunita Ahluwalia Divorce: गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादीशुदा जिंदगी में चल रहे हालात काफी दिलचस्प और चिंताजनक प्रतीत हो रहे हैं।। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा का 30 साल की एक मराठी एक्ट्रेस के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है, जिसकी वजह से अब शादी के 37 साल बाद गोविंदा और सुनीता अहूजा तलाक ले रहें है। हालांकि, इस मामले में अभी तक अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है, दोनों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
Read More:Shahid Kapoor 44th Birthday: शाहिद कपूर का 44वॉ बर्थडे..जानिए कैसा रहा एक्टर का फिल्मी सफर..
कपल का होगा ग्रे डिवोर्स
अगर उनका तलाक होता है, तो इसे “ग्रे डिवोर्स” के रूप में माना जाएगा, जो 25 से 40 साल के शादीशुदा जीवन के बाद तलाक लेने को दर्शाता है। इन्हें सिल्वर स्प्लिटर्स भी कहते हैं। इस प्रकार का तलाक अब पश्चिमी देशों में तो प्रचलित है ही, भारत में भी इस पर चर्चा बढ़ रही है।
सुनीता का बयान…
सुनीता आहूजा ने हालंही में एक इंटरव्यूं के दौरान खुलासा किया था कि वो और गोविंदा साथ नहीं रहते। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास दो घर हैं। एक फ्लैट में मेरा मंदिर और मेरे बच्चे हैं, जबकि गोविंदा दूसरे फ्लैट में रहते हैं।’ हालांकि, सुनीता ने यह भी बताया कि गोविंदा अपनी मीटिंग्स के कारण देर से आते हैं और उन्हें बातचीत करना पसंद है, इसलिए वह वहीं रहते हैं।
नीलम कोठारी से शादी करना चाहते थे गोविंदा…
गोविंदा और नीलम कोठारी का अफेयर 90 के दशक में कई बार मीडिया में चर्चा का विषय रहा था।
हालांकि, नीलम ने खुद यह कहा था कि उनके बीच अफेयर की खबरें महज अफवाह थीं।
1990 में गोविंदा का एक इंटरव्यू के दौरान का बयान सामने आया था,
उन्होंने बताया कि- जब वो फिल्मों में व्यस्त हो गए, तो उनकी गर्लफ्रेंड सुनीता को असुरक्षा महसूस होने लगी,
जिससे दोनों के बीच झगड़े होने लगे।
एक झगड़े के बाद गोविंदा ने सुनीता से अपना रिश्ता खत्म कर दिया,
और कहा कि अगर सुनीता उन्हें कॉल नहीं करती, तो वो नीलम से शादी कर लेते।