Govinda React On Sunita Statement: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा आए दिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। पिछले साल से उनकी तलाक की खबरे आ रही हैं। ऐसे में सुनीता आहूजा का एक बार फिर एक बयान सामने आया है। इसके बाद पहली बार गोविंदा का पत्नी के दिए बयानों पर जबाव सामने आया है। एक पैपाराजी ने पूछा की भाभी जी तो हमेशा आपको लेकर बयान देती रहती हैं। आज आप भी कुछ तो बोल दीजिए तब गोविंद ने कहा कि – ‘मेरे खिलाफ साजिश हो रही है..’।
सुनीता के बयानों पर पहली बार गोविंदा ने दिया जबाव!
गोविंदा ने कहा कि- ‘मेरे एक मित्र ने कहा था गोविंद (गोविंदा) तुम्हारे साथ थोड़ी सी साजिश चल रही है, आज नहीं सालों से चल रही है। उससे तुम कैसे बाहर निकलोगे, मैंने कहा देखिए एक साल, दो साल, 4-5 साल, 9-10 साल योग होते हैं, पूजा प्रार्थना किया करते हैं, यज्ञ करवाते हैं। पर जब 24-15 साल से वार्तालाप आगे निकलता है तो वो योग नहीं प्रयोग होता है।’
उन्होंने आगे कहा कि-
‘किसी की सोची समझी साजिश में घर परिवार आ जाता है, डर जाते हैं लोग, वो सभी गोविंदा नहीं हैं। फिर थोड़ा सा अलगाव नजर आ जाता है। पर मुझे ऐसा लगता है कि ऐसे तो वो (सुनीता) बहुत जहीन हैं, पढ़ी-लिखी हैं वो, भाषा में गलत नहीं होता कुछ।’

‘ऐसा मत सोचिएगा कि मै रो रहा हूं…’ – गोविंदा
एक्टर ने आगे कहा कि- ‘पिछले कुछ दिनों से मैं देख रहा हूं, कभी-कभी हम मुंह नहीं खोलते, तो कमजोर नजर आते हैं या ऐसा लगता है कि ये दुष्ट होंगे। आज मैं उत्तर दे रहा हूं। मुझे ये कहा गया था कि इसमें आपके घर परिवार के लोग यूज हो सकते हैं। उन्हें ये पता नहीं चलेगा कि वो एक बड़ी साजिश के तहत यूज हो रहे हैं। जिसमें आदमी को पहले परिवार से तोड़ा जाता है, काम से तोड़ा जाता है। काम से तोड़ा ही गया है, मेरी फिल्मों को मार्केट नहीं मिली। ऐसा मत सोचिएगा कि मैं रो रहा हूं। मैं भी बहुत सारी फिल्में छोड़ चुका हूं, इसलिए मैं रोना नहीं रोता हूं।’
‘लेडीज की सोच अलग होती है..’ – गोविंदा
गोविंदा ने कहा कि- ‘वो कहा करती हैं कि जो आपको चाहिए वो मिलता नहीं है, जो आपको मिलता है वो आपको चाहिए नहीं। घर कैसे चलेगा। तो लेडीज की सोच अलग होती है। परंतु वो कभी ये नहीं सोच सकती कि एक बहुत बड़ी साजिश के तहत आपको ओपनिंग बैट्समैन के रूप में मैदान में उतार दिया गया है। फिर उसके बाद समाज में बदनाम कर देना। ऐसी चीजें थोप देना।’
गोविंदा ने बताया किस्सा
एक्टर ने बताया एक किस्सा कहा कि – ‘शुरुआत में एक आदमी ने मुझ पर आरोप लगाने चाहे, बाद में वो एक्सपोज हो गया। फिल्म लाइन में जिस समय आपकी पॉपुलैरिटी हद से बाहर निकलती है, तो कई विचलितताओं के साथ बहुत से लोग आगे आते हैं। जो अपेक्षित नहीं होते वो भी। ये शोहरत और दौलत बख्शती नहीं है। इस तरह के सामजिक और वर्ल्ड लेवल के प्रयोग बहुत जल्दी, बहुत से लोगों के साथ होते नहीं है। मेरे अपने वरिष्ठ कलाकार के साथ ये होते हुए देखा, जबकि मैं उसकी तरह बड़ा नहीं हूं। मैं जो काम मिलता है कर लेता हूं, प्लान करता नहीं हूं। परंतु मुझे लगता है कि ईश्वर निकालें मुझे इससे। बच्चों के लिए कल्याण के लिए।’
आगे कहा कि-
‘बहुत ज्यादा स्ट्रगल हो गया है। हम लोग सहज सरल, मम्मी के आशीर्वाद से पूजा प्रार्थना करने वाले लोग हैं, हम में इतनी जल्दी विचलितता नहीं आती। मैं ऐसी उद्दंडता करता ही नहीं कि उसका कष्ट आप लोगों पर आए।’
कुछ दिन पहले सुनीता अहूजा का आया था बयान
‘2026 में भगवान गोविंदा को समझदारी दें’ – सुनीता
हाल हि में एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा ने कहा कि- ‘2025 मेरे लिए बहुत बुरा साल था, क्योंकि उस समय हमारी फैमिली लाइफ में काफी परेशानियां चल रही थीं। मैं गोविंदा के बारे में भी कई बातें सुन रही थी, जो मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा था। मैं हमेशा कहती हूं कि हर चीज करने की एक उम्र होती है। 63 साल की उम्र में ऐसी बातें सुनना अच्छा नहीं लगता, खासकर जब बच्चे बड़े हो चुके हों। यह सब बहुत गलत और दुखद था। उम्मीद है कि 2026 में भगवान गोविंदा को सही समझदारी दें।’

‘लड़कियों को सुगर डैडी चाहिए..’! – सुनीता
‘देखो, मेरे बच्चे अब बड़े हो गए हैं, और मैंने हमेशा यही कहा है कि ऐसी बातों से बच्चे परेशान होते हैं। मैं हमेशा कहती हूं कि यह तुम्हारी उम्र नहीं है। आजकल क्या होता है, जो लड़कियां स्ट्रगल करने आती हैं, उन्हें एक शुगर डैडी चाहिए होता है, जो उनका खर्च चलाए। चेहरा दो कौड़ी का होता है, लेकिन हीरोइन बनना चाहती हैं। तो फिर क्या उम्मीद करोगे? फिर फंसा लेंगी, बाद में ब्लैकमेल करेंगी, ऐसी बहुत लड़कियां आती हैं। लेकिन तुम थोड़ी बेवकूफ हो। तुम 63 साल के हो चुके हो।’
गोविंदा के अफेयर को लेकर सुनीता ने क्या कहा?
‘तुम्हारी एक अच्छी फैमिली है, सुंदर बीवी है, दो बड़े बच्चे हैं। 63 की उम्र में यह सब नहीं किया जा सकता। जवानी में किया हो तो ठीक है, जवानी में हम सब गलतियां करते हैं, लेकिन इस उम्र में नहीं। तुम्हें टीना (बेटी) की शादी करानी है, यश का करियर है, इन पर ध्यान दो। अगर मुझे पक्का सबूत मिला, तो मैं गोविंदा को कभी माफ नहीं करूंगी।’

सुनीता की गोविंदा को चेतावनी
गोविंदा को चेतावनी देते हुए कहा कि – ‘जब किसी औरत का दिमाग घूम जाता है ना, तो मैं नेपाली हूं, मैं कुकरी (एक धारदार हथियार) निकाल दूं तो सबकी हालत खराब हो जाएगी। कुकरी तलवार नहीं होती, हमारी नेपाली भाषा में कमर के पास लगाई जाती है, एक तरह का चाकू होता है। गोविंदा यह अच्छी तरह जानता है कि मेरा गुस्सा कहां से कहां तक पहुंच सकता है। वह यह सब झेल चुका है। इसीलिए मैं कहती हूं, अब भी संभल जाओ, बेटा।’
तलाक की खबर आई थी सामने…
2025 में गोविंदा और सुनीता आहूजा की तलाक की खबरें सामने आई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा गया था कि, गोविंदा का 30 साल की एक मराठी एक्ट्रेस के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है, जिसकी वजह से अब शादी के 37 साल बाद गोविंदा और सुनीता अहूजा तलाक ले रहें है। इसके बाद सुनीता का बयान आया था , जिसमें उन्होंने कहा था कि- ‘कोई माई का लाल गोविंदा को मुझसे अलग नहीं कर सकता।’
