Govinda Birthday: बॉलीवुड के जाने- माने एक्टर गोविंदा आए दिन अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। एक्टर ने अपनी दमदार एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। आज गोविंदा का 62वां जन्मदिन है, आइए जानते है कैसे हुई करियर की शुरुआत और कुछ उनसे जुड़ी खास बातें…
कहां हुआ गोविंदा का जन्म
गोविंदा का जन्म 21 दिसंबर 1963 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था, उनका असली नाम गोविंद अरुण आहूजा है। उनके पिता का नाम अरुण कुमार आहूजा जो कि एक एक्टर थे, और उनकी मां का नाम निर्माला देवी वो एक गायिका और एक्ट्रेस थी। एक्टर अपनी एक्टिंग के साथ – साथ डांस और कॉमेडी के लिए लिए भी काफी मशहूर है, गोविंदा को प्यार से ‘चीची’ भी कहते है।
कब रखा फिल्मों में कदम?
गोविंदा ने साल 1986 में बड़े पर्दे पर ‘इल्जाम’ फिल्म से शुरुआत की। इसमें उनके सात शशि कपूर और शत्रुघन सिंहा भी नजर आएं थे, यह फिल्मों उस समय की पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।

बता दें उनकी पहली फिल्म तन बदन थी जो कि 1986 में ही रिलीज हुई, यह फिल्म गोविंदा को उनके चाचा ने ऑफर की थी। वहीं 80 और 90 के दशक में उन्होंने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी।
कई फिल्में रहीं फ्लॉप राजनिती में रखा कदम
साल 2000 में एक्टर की काफी सारी फिल्में फ्लॉप रहीं। लेकिन तब उनके करियर पर इतना असर नही पड़ा। वहीं फिर ‘अलबेला’, ‘दिल ने फिर याद किया’, ‘अंखियों से गोली मारे’ और ‘वाह तेरा क्या कहना’ जैसी कई फिल्में फ्लॉप गई, जिसके बाद 2004 में राजनीति में कदम रखा। कांग्रेस की ओर से मुंबई उत्तर लोकसभा सीट जीतकर सांसद बन गए।

इन एक्टर के साथ रही हिट जोड़ी
साल 1992 में आई ‘शोला और शबनम’, 1993 में आई ‘आंखें’ इन फिल्मों से गोविंदा को पॉपुलैरिटी मिली, वहीं गोविंदा ने डेविड धवन के साथ 17 फिल्में की, जिसमें दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। वहीं सलमान खान के साथ भी गोविंदा की जोड़ी हिट रही पार्टनर फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया। संजय दत्त के साथ भी काफी अच्छी फिल्में दी है।


हिट फिल्में..
राजा बाबू, हिरो नंबर 1, कूली नंबर 1, दूल्हे राजा, बड़े मियां छोटे मियां, हसीना मान जाएगी, पार्टनर, साजन चले ससुराल जैसी कई हिट फिल्में दी।

पिछले साल लगी थी गोविंदा को गोली
गोविंदा की तबीयत को लेकर यह पहला मामला नहीं है। पिछले साल अक्टूबर में एक हादसे के दौरान उनके पैर में गोली लग गई थी। बताया गया कि उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर गलती से चल गई थी। गोली लगने के बाद उन्हें उसी क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने सर्जरी कर गोली निकाली थी।
11 मार्च 1987 में की थी शादी
साल 1987 में गोविंदा ने सुनीता आहूजा से शादी की थी, दरअसल सुनीता की बड़ी बहन की शादी गोविंदा के मामा से हुई थी, उस समय गोविंदा और सुनीता की मुलाकात हुई। वो एक दूसरे को जानने लगे, फिर कुछ समय बाद दोनों ने शादी कर ली। यह शादी कुछ समय तक गुप्त रखी गई थी, जब बेटी टीना का जन्म हुआ तब दुनिया के सामने उनके रिश्ते का खुलासा हुआ। उनके दो बच्चे एक बेटी टीना और बेटा यशवर्धन हैं।
काफी समय से तलाक को लेकर चर्चा में
गोविंदा और सुनीता काफी समय से तलाक को लेकर सुर्खियों मे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सुनीता ने 5 दिसंबर 2024 को बांद्रा फैमिली कोर्ट में गोविंदा के खिलाफ तलाक की अर्जी दाखिल की थी और गोविंदा पर दूसरी औरतों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया था। यह भी कहा कि उन्होंने शादीशुदा जिंदगी में क्रूअलिटी की है। कोर्ट ने गोविंदा को 25 मई को तलब किया था और जून से दोनों मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहें है।
कोर्ट में पेश होती रहीं सुनीता…
जानकारी के अनुसार, सुनीता समय की पाबंद रहीं और कोर्ट में पेश होती रही हैं, जबकि गोविंदा कई बार अनुपस्थित रहे। हालांकि इस मामले पर अभी तक गोविंदा, सुनीता या उनके वकीलों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
हालांकि फिर एक बयान में सुनीता आहूजा ने इन सब खबरों को खारिजा करते हुए कहा था कि, चाहे भगवान नीचे उतर आएं मुझे और गोविंदा को कोई अलग नहीं कर सकता।
