Government Schemes Failure Garhakota: मध्यप्रदेश में शासन लाखों करोड़ों रुपए योजनाओं में खर्च कर रहे हैं। सरकार बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं आंगनबाड़ी के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे| लेकिन धरातल पर देखा जाए तो कुछ भी नहीं है। स्व सहायता समूहों ने शासन की योजनाओं को पलीता लगाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर नहीं मिल रहा बच्चों को खाना
दरअसल, सागर जिले के गढ़ाकोटा महिला बाल विकास के अंतर्गत आने वाले शहरी क्षेत्र की आंगनवाड़ी में स्व सहायता समूह की मनमानी देखने को मिल रही है। आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों के लिए नाश्ता एवं पौष्टिक आहार नहीं मिल रहा है। विभाग के नियम अनुसार बच्चों को प्रतिदिन मेन्यू के अनुसार भोजन देने के आदेश है। लेकिन गढ़ाकोटा स्व सहायता समूह के द्वारा भोजन नियमित मेन्यू के अनुसार नहीं दिया जा रहा है और ना ही नाश्ता दिया जाता है।

पानी जैसी दाल
जब Nation Mirror ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाकर देखा तो हकीकत सामने आई। इसके बाद पहले दिन किसी भी केंद्र पर भोजन एवं नाश्ता नहीं पहुंचा। दूसरे दिन भी यहीं रवैया सामने आया। तीसरे दिन भी मीनू के अनुसार भोजन बच्चों को नहीं पहुंचा। आंगनवाड़ी केंद्र पर कहीं पर पुलाव तो कहीं पर दाल चावल तो कहीं पर खिचड़ी भेजी गई है। वह भी पानी जैसी दाल।

कलेक्टर के आदेशों को दिखा रहे ठेंगा
आंगनबाड़ी केंद्र भी समय पर नहीं खुल रहे हैं। कलेक्टर की आदेश के अनुसार 7:30 से 12:30 बजे तक आंगनबाड़ी केंद्र का समय सुनिश्चित किया गया है। लेकिन धरातल पर कलेक्टर के आदेश को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं। देखना यह होगा की आला अधिकारी इस लापरवाही पर क्या एक्शन लेते हैं और क्या कार्यवाही होती है।
Government Schemes Failure Garhakota: नोटिस किया जारी
वहीं महिला बाल विकास अधिकारी शीतल पटैरिया गढ़ाकोटा ने कहा मामला संज्ञान में आया है। इसके बाद तत्काल प्रभाव से स्व सहायता समूह के लिए नोटिस जारी कर जवाब मांगे गए हैं, और कुछ केंद्रो का पर जाकर स्वयं निरीक्षण किया है।
सागर से देव भूषण दुबे की रिपोर्ट
