ब्याज़ दरें घटाने को लेकर सरकार ओर RBI का अलग अलग मत दिख रहा है जहाँ ऐक तरफ RBI ने पिछली बैठक मे
ब्याज़ दरों मे कोई भी संशोधन नहीं किया था वहीं आगामी बैठक मे भी ब्याज़ डर घटाने का RBI का कोई मूड नहीं
दिख रहा है I RBI फिलहाल अर्थव्यवस्था ओर महंगाई का नियंत्रण मे आने का इंतेज़ार कर रही है I
वहीं दूसरी ओर आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बयान दिया है कि लोगों को मौजूदा ब्याज़ दरें काफ़ी तनावपूर्ण
लग रही हैं ओर उन्होंने बैंकों से आग्रह किया है की ब्याज़ दरों को किफायती बनाना चाहिये ओर ऐसे समय मे जब
अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है ऐसे समय मे ब्याज़ दरों का किफायती होना बहुत ज़रूरी है I
इसके पहले पिछले हफ्ते ही केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने भी ब्याज़ दरें घटाने पर ज़ोर दिया था ओर उन्होंने ऐक
सम्मलेन मे RBI गवर्नर शशिकांत दास से निश्चित रूप से ब्याज़ दरों मे कटौती का आग्रह किया था जिसके जवाब मे
RBI गवर्नर ने आने वाले दिसंबर माह मे होने वाले monetary policy की बैठक के विचार करने का आश्वासन दिया I
भारत मे फिलहाल रिटेल महंगाई अपने 14 महीनों के उच्चतम स्तर पर बनी हुई है वहीं खाद्या पदार्थ विशेषकर
सब्जियां, दाल ओर तेल के दाम की किम्मतें भी अपने चरम पर है I ऐसे मे यह देखना काफ़ी दिलचस्प होंगे की
आगामी monetary policy बैठक मे RBI सरकार के दबाव के चलते बजाय दरें कम करेगी या इस बार भी अपने रुख मे
स्थिर रहते हुऐ बजाय दरों मे कोई भी संशोधन नहीं करेगी I