Tongue Stuck in the Bottle: शनिवार की सुबह गोरखपुर के सेंट जोसेफ स्कूल में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। तीसरी कक्षा की 8 साल की अदित्री सिंह पानी की बोतल से पीते वक्त बॉटल के ढक्कन में फंसी सीपर नोज में अपनी जीभ फंसा बैठी। यह हादसा तब हुआ जब वह अपनी क्लास में बैठी थी और जैसे ही पानी पीने लगी, उसकी जीभ प्लास्टिक ढक्कन में जा फंसी।
Read More: Kanpur Bus Controversy: मोबाइल चार्जिंग को लेकर महिला यात्रियों में भिड़ंत!
ढक्कन फंसने से बोल भी नहीं पा रही थी बच्ची, क्लास टीचर ने दी मदद
अदित्री दर्द से कराह रही थी लेकिन बोल नहीं पा रही थी। उसकी तकलीफ देखकर क्लास टीचर दौड़कर उसके पास आईं और जीभ से ढक्कन निकालने की कोशिश की। मगर जीभ और ज्यादा फंसती चली गई। स्कूल स्टाफ ने तुरंत मैनेजमेंट को सूचना दी और बच्ची को पास के अस्पतालों में लेकर दौड़े।
दो अस्पतालों ने लौटाया, फिर ENT डॉक्टर ने ऑपरेशन से बचाई जान
करीब डेढ़ घंटे तक बच्ची यूं ही दर्द सहती रही। पास के दो निजी अस्पतालों ने केस को देखने से मना कर दिया। तब स्कूल स्टाफ बच्ची को ENT विशेषज्ञ डॉ. पीएन जायसवाल के क्लिनिक लेकर गया। डॉ. जायसवाल ने बिना वक्त गंवाए बच्ची को ऑपरेशन थिएटर में भर्ती किया।
जीभ काली पड़ रही थी, तुरंत ऑपरेशन न होता तो खतरा बढ़ सकता था – डॉक्टर
सूत्रो के अनुसार, डॉ. जायसवाल के मुताबिक, यह केस उनके लिए भी बिल्कुल नया था। बच्ची की जीभ धीरे-धीरे काली पड़ने लगी थी, जिससे खून का संचार रुकने का खतरा था। उन्होंने सावधानी से बॉटल का ढक्कन काटकर बच्ची की जीभ को सुरक्षित बाहर निकाला।
बच्चों को सिखाएं सही तरीका – डॉक्टर की अपील
डॉ. पीएन जायसवाल ने इस हादसे को गंभीर मानते हुए सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को पानी पीने का सही तरीका सिखाएं, खासकर ऐसी सीपर बॉटल्स से जो छोटे बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं।
