सरकारी निर्देशों से गोल्डन कार्ड धारकों को राहत
Golden Card free treatment Dehradun: खबर उत्तराखंड से है जहां उत्तराखंड के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद उत्तराखंड सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड धारकों को बड़ी राहत दी है। अब देहरादून के तीन प्रमुख निजी अस्पतालों – जॉलीग्रांट हॉस्पिटल, श्री महंत इन्द्रेश हॉस्पिटल और ग्राफिक एरा हॉस्पिटल – में पात्र मरीजों को पूरी तरह निशुल्क इलाज मिलता रहेगा।
read more: अच्छा काम करने वाले जिलों को मिलेगा पुरस्कार
स्वास्थ्य सचिव ने दी जानकारी
उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने स्पष्ट किया कि इन अस्पतालों में गोल्डन कार्ड से इलाज की सुविधा पहले की तरह जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य राज्य के प्रत्येक पात्र नागरिक को समय पर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है।
गरीब और जरूरतमंदों के लिए वरदान बनी योजना
डॉ. कुमार ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत लाखों गरीब और जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त उपचार मिल रहा है। राज्य सरकार इस योजना को पूरी निष्ठा से लागू कर रही है, ताकि कोई भी व्यक्ति इलाज के अभाव में परेशानी न झेले।
भविष्य में सेवाओं को और सशक्त किया जाएगा
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि आने वाले समय में गोल्डन कार्ड से जुड़ी सुविधाओं को और सुदृढ़ किया जाएगा। इससे राज्य के हर कोने तक सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा सकेंगी।
सीएम धामी का संकल्प: हर नागरिक को इलाज का अधिकार
Golden Card free treatment Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार का सर्वोच्च दायित्व है कि हर नागरिक को समय पर स्वास्थ्य सेवा मिले। उन्होंने कहा, हमारी सरकार निर्धनों और जरूरतमंदों को आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से मुफ्त इलाज सुनिश्चित कराने के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध है।
read more: DELHI: नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए सीएम मोहन यादव
