Gold theft in Kanpur: कानपुर के चौक सर्राफा बाजार में एक ज्वेलरी शॉप से चोरी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कारीगर दुकान से करीब 150 ग्राम सोना मुंह में छुपाकर ले उड़ा। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब वह दो दिन तक दुकान नहीं पहुंचा और उसका मोबाइल भी बंद आया। शॉप मालिक ने जब सीसीटीवी फुटेज चेक की तो पूरा सच सामने आ गया।
Read More: Tongue Stuck in the Bottle: गोरखपुर में बच्ची की जीभ ढक्कन में फंसी, बच्ची ढाई घंटे तक रही परेशान!
घटना नौ जुलाई की बताई जा रही है, लेकिन इसका पता दुकान मालिक को 11 जुलाई को चला, जब उन्होंने सीसीटीवी खंगाली। फुटेज में कारीगर को सोना हाथ में लेते हुए और फिर मुंह में छुपाकर बाहर निकलते हुए साफ देखा जा सकता है।
चार महीने पहले शुरू किया था काम, बना विश्वास का हिस्सा
इस मामले में खास बात यह है कि आरोपी कारीगर सुजित सामंता ने महज चार महीने पहले ही ज्वेलरी शॉप में काम शुरू किया था। वह पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर दासपुर गांव का रहने वाला है। दुकान के मालिक शुभांकर सामंता ने बताया कि सुजित को मई में लगभग 150 ग्राम सोना दिया गया था ताकि वह लॉकेट और कुंडल तैयार कर सके।
8 जुलाई को सुजित ने फोन पर बताया कि उसने 25-30 लॉकेट तैयार कर लिए हैं, लेकिन अगले ही दिन यानी 9 जुलाई की शाम को वह अचानक दुकान से गायब हो गया और मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया।
दो दिन तक संपर्क नहीं हुआ तो खुद पहुंचा गांव
जब दो दिन तक कोई संपर्क नहीं हो पाया तो शुभांकर ने खुद सुजित के गांव जाकर उसके परिजनों से बात की। लेकिन परिवार वालों ने भी यही कहा कि वह गांव नहीं आया है। इसके बाद शुभांकर वापस कानपुर लौटे और सबसे पहले शॉप का सीसीटीवी चेक किया।

CCTV फुटेज में हुआ चोरी का खुलासा
CCTV में सुजित को बड़े आराम से दुकान में काम करते हुए देखा गया। फिर उसने दाएं हाथ से सोना उठाया और बाएं हाथ में रख लिया। इसके बाद बाकी बचा सोना उसने मुंह में डाल लिया और शांति से बाहर निकल गया। यह पूरी फुटेज महज डेढ़ मिनट की थी, लेकिन इसमें उसकी हरकत साफ दिख रही थी।

एसोसिएशन भी आया साथ, पुलिस ने शुरू की जांच
शुभांकर ने इस पूरी घटना की जानकारी ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल वर्मा और महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल को दी। इसके बाद एसोसिएशन ने कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत दी। इंस्पेक्टर जगदीश पांडेय के मुताबिक, इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और दो टीमें आरोपी को पकड़ने में जुट गई हैं।
करीब 15 लाख की है चोरी की गई ज्वेलरी
शुभांकर ने बताया कि चोरी हुआ सोना लगभग 150 ग्राम का था, जिसकी मौजूदा बाजार मूल्य करीब 15 लाख रुपये है। पुलिस ने आरोपी के रिश्तेदारों और जानने वालों से संपर्क किया है। उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
