Contents
रिकॉर्ड भाव हुआ 85,700 रुपए प्रति किलो, सोना फिर से साढ़े 73 हजार
सोना और चांदी (Gold Silver Rate) नए रिकॉर्ड बनाने में लगे हैं. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, अब सोना साढ़े 73 को पार कर गया। वही चांदी ने नया ऑल टाइम हाई बनाया है। ये महंगी होकर 85,700 रुपए प्रति किलो ग्राम पहुंच गई। वहीं सोने का ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड 73,596 रुपए का है।
Gold Silver Rate आज के भाव
दिल्ली में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 68,000 रुपए और 24 कैरेट सोने की कीमत 74,170 रुपए हो गई।
Read More: EPFO क्लेम 3 दिन में, पढ़ाई-शादी, मकान के लिए मिलेगी सुविधा
मध्य प्रदेश के महानगरों की बात करें तो (Gold Silver Rate ) भोपाल में सोने की कीमत22 कैरेट 10 ग्राम 67,900 रुपए और 24 कैरेट सोने 10 ग्राम की कीमत 74,070 रुपए है। भोपाल में इस साल सोने-चांदी में शानदार तेजी दिखी है अब तक सोने के दाम 10,123 रुपए बढ़ चुके हैं। एक किलो चांदी के दाम 73,395 रुपए से बढ़कर 85,700 रुपए पर पहुंच गए हैं।
Read More: केदारनाथ धाम जा रहे हैं तो घर बैठे करें Online Registration
85 हजार पार कर सकता है सोना
एक्सपर्ट की मानें तो आने वाले दिनों में सोने और चांदी (Gold Silver Rate ) में बढ़त देखने को मिल सकती है। सोना 85 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार जा सकता है। वहीं चांदी 1 लाख रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकती है।
सोना खरीदते समय ध्यान रखें
Gold Silver Rate: हमेशा सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें, सोना हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड होता। इस हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID को देखकर ही खरीदें।
Must Watch: आपके सितारों की रहस्यमयी बातें जानें