Goharganj Girl Rape Lathicharj: रायसेन के गौहरगंज में 6 साल की मासूम के साथ रेप के मामले में हालात सुधरने के नाम नहीं ले रहे। रेप का आरोपी सलमान उर्फ नजर फरार है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश कर रही हैं। इससे पहले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वारदात के पांचवें दिन गौहरगंज के स्कूल ग्राउंड में शांतिपूर्वक धरना-प्रदर्शन किया गया था।
पुलिस का लाठीचार्ज
इसके बाद लोग अपने-अपने घरों की ओर लौटने लगे। इसी दौरान कुछ युवकों का झुंड मुस्लिम बावली बस्ती की ओर जाने लगा, तो पुलिस ने उन्हें रोका। इस दौरान हल्का लाठी चार्ज भी किया गया।
Read More: MP Crime News Update : सीएम डॉ मोहन यादव ने अफसरों को लगाई फटकार..
Goharganj Girl Rape Lathicharj: पुलिस पर पत्थरबाजी
लाठीचार्ज से नाराज होकर युवकों ने पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े तो उपद्रवी भाग निकले। गौहरगंज में फिलहाल अघोषित कर्फ्यू के हालात हैं। लोग घरों के अंदर बंद हैं। सड़कें सुनसान हैं। 6 जिलों की पुलिस ने मोर्चा संभाला है। 500 से ज्यादा जवान हालात पर नजर रख रहे हैं। क्विक रिस्पॉन्स फोर्स भी मौके पर मौजूद है।

अपवाह ने बिगाड़ा माहौल
बता दे कि, मस्जिद की गली में नारेबाजी करने गई भीड़ को तलवार दिखाने की अफवाह सुनकर बाकी लोग गली की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहे थे जिन्हें पुलिस ने रोक लिया, इसके बाद हालात बिगड़ गए।

शिवराज ने की बात
Goharganj Girl Rape Lathicharj: इधर केंद्रीय मंत्री शिवराज ने पीड़िता के पिता से बात की। उन्होंने पिता को आश्वासन दिया है की बेटी के स्वास्थ्य और भविष्य की चिंता की जाएगी ।
